गाजीपुर : ठगी का नया तरीका, अल्टरनेट पब्लिक स्कूल में फिल्मी स्टाइल में मर्चेंट नेवी की परीक्षा कराने जा रहे शातिर ठग गिरफ्तार





गाजीपुर। मर्चेंट नेवी की फर्जी परीक्षा संचालन का भण्डाफोड़ करते हुए पुलिस ने सदर कोतवाली क्षेत्र के एक विद्यालय से गैंग के चार संलिप्त लोगों सहित अन्य कई लोगों को अपनी गिरफ्त में ले लिया। क्राइम ब्रांच तथा सदर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई शहर के गोराबाजार स्थित अल्टरनेट पब्लिक स्कूल में की। संयुक्त पुलिस टीम ने फर्जी परीक्षा संचालन में लिप्त गैंग के चार लोगों सहित अन्य कई लोगों को मौके से धर दबोचा। पुलिस की अचानक हुई इस कार्रवाई से विद्यालय में हड़कंप मच गया। इस बाबत एसपी सिटी ने बताया कि मर्चेंट नेवी की फर्जी परीक्षा कराए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। मामले की गम्भीरता को देखते हुए संयुक्त पुलिस टीम ने जब अल्टरनेट पब्लिक स्कूल पर छापा मारा तो वहां कई संदिग्धों की मौजूदगी मिली। पुलिस ने उन सबको हिरासत में लिया और पूछताछ में प्राथमिक दृष्टि से फर्जी परीक्षा का कराया जाना पाया गया है। मामले की जांच की जा रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात : 14 साल बाद बड़े भाईयों राम व लक्ष्मण से मिलकर बिलख उठे भरत व शत्रुघ्न, श्रद्धालु भी हुए भावुक
सैदपुर : डहरा में तेज रफ्तार कार व ट्रैक्टर की टक्कर में 4 बुरी तरह घायल, 2 हिस्सों में बंटा ट्रैक्टर तो कार के उड़े परखच्चे >>