नंदगंज : विराट कुश्ती दंगल व बिरहा का हुआ आयोजन, कई जिलों से आए पहलवानों ने दिखाया दमखम





नंदगंज। शरद पूर्णिमा के मौके पर महाराजगंज पोखरे पर विराट कुश्ती दंगल मेला व बिरहा का आयोजन किया गया। शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक जैकिशुन शाहू ने विधिवत पूजा पाठ पुष्प अर्पित कर पहलवानों का हाथ मिलवाकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिस तरह से कुश्ती गांवों से विलुप्त हो रही प्राचीन कला को जीवंत बनाए रखने का प्रयास किया गया है, वह बहुत ही सराहनीय है। कुश्ती दंगल ग्रामीण संस्कृति की परंपरा का भी प्रतीक है। इस कुश्ती में पूर्वांचल से भारी संख्या में आए पहलवानों भाग लिया। कुश्ती देखने के लिए दर्जनों गांवों के सैंकड़ों की संख्या में लोग जुटे। आयोजित कुश्ती में बीएलडब्लू वाराणसी व आजमगढ के पहलवानों की कुश्ती बराबरी पर रही। इसी क्रम में कुसुम्हीं कलां के पहलवान पंकज ने मिनटों में वाराणसी के पहलवान निखिल को तथा एकला गांव के शनि पहलवान ने शेखपुर छपरा के पहलवान अखिलेश को चित कर दिया। सबसे रोमांचक कुश्ती धितुआं के अजीत पहलवान व सूरज पहलवान वाराणसी के बीच हुई, जिसमें अजीत ने चंद मिनटों में सूरज को आसमान दिखा दिया। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि उपेन्द्र यादव, पूर्व जिपं सदस्य सत्येंद्र यादव सत्या, प्रधान नंदू यादव, संजय शर्मा आदि रहे। संचालन रामनगीना पाण्डेय ने व आभार जयप्रकाश यादव ने ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : अवैध रूप से मिट्टी का खनन व ढुलाई कर रहे जेसीबी व ट्रैक्टर को खनन अधिकारी ने पकड़ा, किया सीज
सिधौना : गाजीपुर में महज 3 माह के अंदर रामाशीष यादव ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में बने तकनीकी निदेशक >>