भांवरकोल : मवेशियों को बीमारियों से बचाने के लिए लगा पशु आरोग्य मेला, निःशुल्क उपचार कर किया जागरूक





भांवरकोल। क्षेत्र के रानीपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय आरोग्य पशु मेले का आयोजन किया गया। जिसमें लाए गए मवेशियों का निःशुल्क उपचार करके उनमें दवाओं का भी निःशुल्क वितरण किया गया। मेले में पशु चिकित्सा, पशु प्रजनन, बंध्याकरण, टीकाकरण, कृमिनाशक, पशुओं का बीमा, लघु शल्य चिकित्सा व बांझपन आदि कार्य किए गए। इस दौरान पशुओं में दूध का उत्पादन बढ़ाने के लिए पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. आलोक सिंह ने पशुपालकों को जागरूक किया। डॉ अरविंद यादव ने बताया कि पशुओं में बाहरी परजीवी अधिक लगते हैं। जिसमें जूं, किलनी, कुटकी आदि परजीवी शामिल हैं। कहा कि इन परजीवियों से अपने मवेशियों को बचाने के लिए अपने नजदीकी चिकित्सक से समय-समय पर सलाह के साथ उनके लिए दवा लेते रहें। ताकि पशुओं को बीमारियों से बचाया जा सके। इस मौके पर ओमप्रकाश सिंह, विजय, संजीत कुमार, अनुज, मारकंडेय, उपेंद्र, अशफाक, अजय, संदीप, पंकज, अशोक आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भीमापार : परिजनों की डांट से नाराज होकर युवती ने खाया विषाक्त, मौत के बाद मचा कोहराम
ग़ाज़ीपुर से गाजियाबाद तक फैली जिले की चमक, प्रदेश स्तरीय तीरंदाजी में तीरंदाजों ने जीते कई मेडल >>