सैदपुर : डहरा कलां स्थित जीबी इंटरनेशनल स्कूल के 38 कराटे किड्स ने पूरे प्रदेश में रोशन किया जिले का नाम, पूरे राज्य का चैंपियन बना स्कूल
सैदपुर। क्षेत्र के डहरा कलां स्थित जीबी इंटरनेशनल को कराटे में पूरे राज्य के चैंपियन का खिताब मिला है। जिसके बाद पूरे जिले का नाम रोशन हुआ है। वाराणसी में आयोजित 9वीं ओपन स्टेट कराटे चैंपियनशिप 2024 में जीबी इंटरनेशनल स्कूल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे प्रदेश के सभी विद्यालयों में पहला स्थान प्राप्त करके सैदपुर और गाजीपुर जिले का नाम रोशन किया है। जीबी इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य एके बरतरिया ने बताया कि वाराणसी के खुशहालपुर स्थित ग्रीन वैली इंग्लिश स्कूल में आयोजित 9वीं ओपन स्टेट कराटे चैंपियनशिप में सनबीम स्कूल सारनाथ, आरएस कॉन्वेंट लेढ़ूपुर, डीपीएस खुशीपुर वाराणसी, एमएस पब्लिक स्कूल मरदह सहित पूरे प्रदेश से 20 अन्य विद्यालयों ने प्रतिभाग किया था। जिसमें खिलाड़ियों के विभिन्न व शानदार दांवपेंच के दम पर जीबी इंटरनेशनल स्कूल ने 8 स्वर्ण सहित 10 रजत व 20 कांस्य पदक जीतकर पूरे प्रदेश का चैंपियन का खिताब हासिल किया। इस प्रतियोगिता में जीबी इंटरनेशनल स्कूल को कुल 38 पदक हासिल हुए हैं। इस बड़ी उपलब्धि के बाद प्रबंधक सौम्यप्रकाश बरनवाल व निदेशक प्रियंका बरनवाल ने सभी प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही विद्यालय के कराटे कोच अरविंद कुमार को स्मृति चिह्न देकर उनका उत्साहवर्धन किया। प्रबंधक सौम्यप्रकाश बरनवाल ने बताया कि प्रतिभागियों को उनके वजन की कैटेगरी में अन्य विद्यालय के खिलाड़ियों से टक्कर के लिए 18 से 58 क्रिग्रा भार तक वर्ग निर्धारित था। प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में आराध्या यादव, आयुषी सिंह, प्रिंस पाल, आरोही कुशवाहा, निहाल सोनकर, गगन प्रताप सिंह, अभिनंदन प्रताप सिंह व आयुष पांडेय। वहीं रजत पदक जीतने वालों में स्पृहा बरनवाल, सिद्धार्थ जायसवाल, रुद्रप्रताप रोमन, शिखा कुमारी, आयुष्मान यादव, शौर्य प्रताप सिंह, समर प्रताप सिंह, अंश सिंह, श्रेया यादव, अनिरुद्ध सिंह व मिथिलेश सोनकर शामिल रहे। इसके अलावा कांस्य पदक जीतने वाले 20 खिलाड़ियों में शौर्य शेखर प्रजापति, अथर्व बरनवाल, श्रेया चौहान, चमन यादव, हर्ष सोनकर, अभिनव पंकज, आदर्श यादव, शिवांश यादव, शीनू कुमारी, अथर्व भूषण सिंह, उर्वांग पांडेय, जलज बरनवाल, अंकिता तिवारी, उत्सव बरनवाल, आदित्य सिंह, विकास पाल, अनूप यादव व वेदांत मौर्य शामिल रहे। प्रबंधक सौम्यप्रकाश बरनवाल ने इस राज्यस्तरीय बड़ी उपलब्धि को पूरे स्कूल के बच्चों के अभिभावकों व बच्चों सहित शिक्षकों को समर्पित करते हुए कहा कि बच्चों में किसी भी कार्य के प्रति लगन पैदा हो, इसके लिए स्कूल में शिक्षकों सहित हर कर्मी द्वारा शत प्रतिशत प्रयास किया जाता है। कहा कि बच्चों का हौसला बढ़े और वो शिक्षा के साथ ही खेल के भी प्लेटफॉर्म पर प्रगति करें, इसके लिए हम हमेशा कोई न कोई आयोजन कराते रहते हैं। कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चों में बेहतर प्रदर्शन करने की भावना का विकास होता है। इस मौके पर कोऑर्डिनेटर अनिमेष गुप्ता आदि रहे।