गाजीपुर : लंका के अतिप्राचीन रामलीला मैदान गेट पर लगी हनुमान प्रतिमा का एमएलसी ने किया लोकार्पण, बच्चों को रामलीला दिखाने की अपील





गाजीपुर। नगर के लंका स्थित अतिप्राचीन रामलीला मैदान के गेट पर स्थापित भगवान हनुमान की विशाल प्रतिमा का अनावरण मंगलवार को एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने रिमोट का बटन दबाकर किया। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार व पूजा पाठ के बीच प्रतिमा का अनावरण किया गया। कहा कि हमें अपनी सबसे प्राचीन सनातन धर्म की परम्परा को कायम रखने के लिए अपने बच्चों को रामलीला का मंचन जरुर दिखाना चाहिए। कहा कि आज के समय में हम सभी के घरों के बच्चे अपने मोबाइल में ही सिमट गये हैं, जिससे उनका सर्वांगीण विकास तक नहीं हो पा रहा है। कहा कि मर्यादापुरुषोत्तम श्रीराम के चरित्र में पारिवारिक, सामाजिक सहित सभी तरह के उत्तम चरित्र शामिल हैं। जिसका अनुसरण करने से हमारे परिवार, समाज में संस्कार का निर्माण होता है। कहा कि श्रीराम के चरित्र में सुयोग्य पुत्र, पिता, भाई, दोस्त और देश और धर्म की रक्षा करने वाला योद्धा शामिल है। कहा कि वर्तमान समय में कुछ अवसरवादी लोग राजनीति में आ गये हैं, जो अपने फायदे के लिए मंदिर व मठों में जाते हैं और फिर काम निकल जाने के बाद उन्हीं मंदिरों और मठों पर अभद्र टिप्पणी करते हैं। ऐसे लोगों से सजग रहने की उन्होंने अपील की। इस मौके पर अध्यक्ष बीनू सिंह, महामंत्री बच्चा तिवारी आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : डहरा कलां स्थित जीबी इंटरनेशनल स्कूल के 38 कराटे किड्स ने पूरे प्रदेश में रोशन किया जिले का नाम, पूरे राज्य का चैंपियन बना स्कूल
गाजीपुर : पुण्यतिथि पर श्रद्धापूर्वक याद किए गए लोकनायक जेपी व कथा सम्राट प्रेमचंद, योगदानों को किया गया याद >>