करंडा : पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर युवा परिषद ने की जागरूकता गोष्ठी, संगठन प्रमुख ने लोगों में भरा समाज सुधार का जोश





करंडा। क्षेत्र के रामनाथपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के मौके पर युवा परिषद के तत्वावधान में ‘सामाजिक समरसता : भारत की जरूरत’ विषयक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि विशाल भारत संस्थान के अध्यक्ष डॉ राजीव श्रीगुरुजी ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। कहा कि भक्ति आंदोलन के महान संतों ने सामाजिक समरसता के लिए जन मानस को तैयार करके ईश्वरीय सम्बन्धों के माध्यम से रिश्तों में क्रांति लाते हुए छुआछूत और भेदभाव पर प्रहार किया। जातिवाद के मिथक को तोड़कर इंसानियत को सर्वोच्च बताया। महान संत रामानंद ने कबीर और रविदास को दीक्षित करके समाज में नई क्रांति प्रारम्भ की और समाज को जोड़ने का सूत्र दिया। इसके पश्चात अन्य मुद्दों पर चर्चा की। इस मौके पर जिला प्रमुख नीलमणि सिंह, ज्ञान प्रकाश, डॉ. अर्चना भारतवंशी, डॉ. नजमा परवीन, आभा भारतवंशी, नौशाद अहमद दुबे, अजय सिंह, शंकर पाण्डेय, अतुल सिंह, इली भारतवंशी, दक्षिता भारतवंशी, विश्वजीत, सुजीत, उमेश यादव, अजय, सुशील, त्रिभुवन यादव, गोलू खान, राहुल राजभर, राहुल विश्वकर्मा, मनीष यादव, आदर्श, गगन सिंह, गौरव, अखिलेश, आकाश यादव, अफरोज, अंकुश आदि रहे। अध्यक्षता दार्शनिक एवं राम आस्थावादी चिंतक चट्टो बाबा व संचालन परिषद के प्रदेश प्रमुख विवेकानन्द सिंह ने किया। आभार डॉ. रजनीश सिंह ने ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : देश के प्रमुख मंदिर के महाप्रसाद में चर्बी मिलने पर विहिप जिला इकाई व नगर अध्यक्ष ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को सौंपा पत्रक, मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने की मांग
सुहवल : बीएसएफ के रिटायर्ड असिस्टेंट कमांडेंट को सांप ने डंसा, मौत के बाद मचा कोहराम >>