सुहवल : बीएसएफ के रिटायर्ड असिस्टेंट कमांडेंट को सांप ने डंसा, मौत के बाद मचा कोहराम





सुहवल। थानाक्षेत्र के ताड़ीघाट में खेत में काम करने के दौरान रिटायर्ड सहायक कमांडेंट को सांप ने डंस लिया। जिससे उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। गांव निवासी परमानंद यादव 65 बीएसएफ से सहायक कमांडेंट पद से रिटायर हो चुके थे और अब परिवार संग घर पर ही रहते थे। परिजनों ने बताया कि वो खाना खाकर पालतू मवेशियों को खिलाने के लिए हरा चारा काटने खेत पर चले गए। वहां चारा काटते समय उनको सांप ने डंस लिया। जिसके बाद उन्हें परिजन लेकर फौरन जिला अस्पताल पहुंचे। जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया। लेकिन वाराणसी में उनकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक की पत्नी नागेश्वरी देवी सहित सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। वो अपने पीछे पत्नी समेत 3 पुत्र छोड़ गए हैं। सबसे बड़ा पुत्र विनोद भी बीएसएफ में है और अमृतसर में तैनात है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< करंडा : पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर युवा परिषद ने की जागरूकता गोष्ठी, संगठन प्रमुख ने लोगों में भरा समाज सुधार का जोश
करीमुद्दीनपुर : पटरी पर युवती की लाश मिलने के मामले में उसकी मां ने लगाया युवक व उसके परिजनों पर हत्या का आरोप >>