सैदपुर : देश के प्रमुख मंदिर के महाप्रसाद में चर्बी मिलने पर विहिप जिला इकाई व नगर अध्यक्ष ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को सौंपा पत्रक, मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने की मांग





सैदपुर। बीते दिनों भारत के सबसे बड़े व प्रमुख मंदिरों में से एक आंध्र प्रदेश के तिरूपति बालाजी मंदिर में वितरित होने वाले प्रसाद के लड्डुओं में चर्बी मिले होने की पुष्टि के बाद से ही हिंदू संगठनों में उबाल है। तमाम स्थानों पर हिंदू संगठन अपने-अपने तरीके से इसका विरोध व आवश्यक मांग कर रहे हैं। इसी क्रम में विश्व हिंदू परिषद की जिला इकाई व नगर इकाई ने तहसील में नारेबाजी की और फिर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर को राज्यपाल को संबोधित पत्रक सौंपा, जिसमें उन्होंने सरकार द्वारा अधिग्रहित की गई सभी मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने सहित अन्य मांगें की। पत्रक सौंपकर कहा कि देश के सबसे प्रमुख मंदिरों में से एक तिरूपति बालाजी मंदिर में प्रसाद में चर्बी मिलाकर हिंदुओं की आस्था का विनाश करने की कोशिश जैसी इस तरह की घटना होगी, इसका किसी ने सपने में भी अंदाजा नहीं लगाया था। कहा कि ऐसा सिर्फ और सिर्फ इसलिए संभव हो सका, क्योंकि वो मंदिर सरकारी नियंत्रण में है। ऐसे में सरकार जो चाहेगी, मंदिर में वही होगा। अगर वो मंदिर हिंदुओं के जिम्मे होता तो ऐसा कभी नहीं होगा। कहा कि उक्त मंदिर में सिर्फ महाप्रसाद में चर्बी मिलाकर हिंदुओं की आस्था के साथ ही खिलवाड़ नहीं हुआ, बल्कि वहां भक्तों द्वारा आस्था से समर्पित की गई चढ़ावे की धनराशि में भी सरकारी अधिकारियों व राजनेताओं द्वारा दुरूपयोग किया गया और हिंदू विरोधी कार्यों में उपयोग किया गया। पत्रक में कहा कि कई बार तो इन धनराशि का प्रयोग धर्मांतरण जैसे कार्यों में उपयोग किए जाने की शिकायतें मिली हैं। कहा कि देश में बार-बार संविधान की दुहाई दी जाती है लेकिन दुर्भाग्य से हिंदुओं की आस्था के केंद्र प्रमुख विभिन्न मंदिरों पर सरकारों ने अपना नियंत्रण स्थापित करके इस तरह का घृणित कार्य किया है। मांग किया कि सभी मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो सके। इस मौके पर प्रदीप मिश्र, श्रीनारायण, राकेश सिंह, गोपाल पांडेय, राजकिशन जायसवाल, सभासद प्रतिनिधि बृजेश सेठ, मोहित मिश्र, अमित चौरसिया, आशीष श्रीवास्तव, जितेंद्र कुमार, संजय सिंह, चंदन कुमार, आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : दी बार एसोसिएशन ने काली पट्टी बांधकर मनाया काला दिवस, तहसील में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को सौंपा मांगपत्र
करंडा : पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर युवा परिषद ने की जागरूकता गोष्ठी, संगठन प्रमुख ने लोगों में भरा समाज सुधार का जोश >>