सैदपुर : दी बार एसोसिएशन ने काली पट्टी बांधकर मनाया काला दिवस, तहसील में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को सौंपा मांगपत्र





सैदपुर। दी बार एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल तहसील में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से मिला और काली पट्टी बांधकर काला दिवस मनाते हुए उन्हें प्रधानमंत्री को संबोधित अपना 6 सूत्रीय पत्रक सौंपा। इस दौरान नारेबाजी करते हुए अधिवक्ता एसडीएम कार्यालय के सामने पहुंचे। इसके बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर को पत्रक देकर मांग करते हुए कहा कि सभी अधिवक्ताओं को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं में शामिल करते हुए 10 लाख रूपए तक के स्वास्थ्य बीमा से आच्छादित किया जाए। साथ ही विधान परिषद में अधिवक्ताओं के लिए सीट आरक्षित करने, मांग के अनुरूप सुविधाएं प्रदान करने, बार काउंसिल से उनके विशेष अधिवक्ताओं के माध्यम से संरक्षण कराने, जिले में सभी बार के अध्यक्षों व महामंत्री सामूहिक बैठक करके अधिवक्ताओं की समस्याएं सुनें, वो प्रस्ताव के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं से अधिवक्ताओं को आच्छादित कराएं। पत्रक देकर उन्होंने मांग किया कि इसका निदान कराया जाए। इस मौके पर अध्यक्ष रमेश सिंह, महामंत्री राजेंद्र प्रसाद, राजेंद्र सिंह यादव, प्रेमनारायण सिंह यादव, तय्यब अली आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : सीएचसी में केक काटकर मनाया गया विश्व फार्मासिस्ट दिवस, चिकित्सकों ने सभी फार्मासिस्टों को माल्यार्पण करके किया सम्मानित
सैदपुर : देश के प्रमुख मंदिर के महाप्रसाद में चर्बी मिलने पर विहिप जिला इकाई व नगर अध्यक्ष ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को सौंपा पत्रक, मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने की मांग >>