पंजीकरण के बाद भी सरचार्ज छूट योजना का लाभ न लेने वालों की जब्त होगी पंजीकरण राशि





मरदह। 25 मार्च तक एकमुश्त समाधान योजना के तहत अपना पंजीकरण करा लेने वालों के लिए विद्युत विभाग ने समयसीमा में छूट दी है। इस बाबत मरदह के अवर अभियंता नीरज सोनी ने बताया कि तय तिथि तक पंजीकरण करा लेने वाले उपभोक्ताओं को समय दिया गया है। अब वो 4 अप्रैल तक बिल का भुगतान कर छूट ले सकते हैं। इसके बाद भी न कराने वालों का पंजीकरण शुल्क जब्त करने के साथ ही पूरा पिछला ब्याज बिल में पुनः जोड़ दिया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष बने सूर्यभानु राय, सेवानिवृत्त कर्मियों को सम्मानित कर पुलवामा शहीदों के लिए दी सहायता राशि
गर्मियों के मौसम में इन रेलखंडों पर रेलवे ने किया बड़ा बदलाव, जाने से पहले पढ़ें ये खबर >>