गर्मियों के मौसम में इन रेलखंडों पर रेलवे ने किया बड़ा बदलाव, जाने से पहले पढ़ें ये खबर





वाराणसी। गर्मियों के दौरान होने वाली यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये लोगों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन द्वारा 09025/09026 बान्द्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन 11 फेरों में किये जाने का निर्णय लिया गया है। जिसके चलते 09025 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गाजीपुर सिटी साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 15, 22 व 29 अप्रैल, 06, 13, 20 व 27 मई, 03, 10, 17 एवं 24 जून यानी प्रत्येक सोमवार को बान्द्रा टर्मिनस से रात 11 बजकर 25 मिनट पर रवाना होकर दूसरे दिन बोरीवली से रात 12 बजकर 5 मिनट पर, वलसाड से रात 2.20 पर, सूरत से रात 3.30 पर, भरूच से सुबह 4.16 पर, वडोदरा से सुबह 5.23 पर, रतलाम जं. से सुबह 9.30 बजे, शामगढ़ से सुबह 11.40 बजे, रामगंज मंडी से दोपहर 12.40 बजे, कोटा से दोपहर 1.40 बजे, सवाई माधोपुर से 3.20 बजे, गंगापुर से 4.15 बजे, श्री महावीरजी से 4.42 बजे, हिन्डौन सिटी से 4.54 बजे, बयाना जं. से 5.45 बजे, आगरा कैंट से 7.10 बजे, शमशाबाद टाउन से 7.38 बजे, इटावा से रात 10.10 बजे, तीसरे दिन कानपुर सेन्ट्रल से रात 12.45 बजे, प्रयागराज जं. से सुबह 5.30 बजे, जंघई जं. से 6.43 बजे, मड़ियाहूं से 07.25 बजे, जौनपुर से 08.30 बजे, डोभी से 09.08 बजे तथा औड़िहार से 09.37 बजे छूटकर साढ़े 10 बजे गाजीपुर पहुंचेगी। वहीं 09026 गाजीपुर सिटी-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी गाजीपुर सिटी से दिन 17, 24 अप्रैल, 01, 08, 15, 22, 29 मई तथा 05, 12, 19, 26 जून, 2019 प्रत्येक बुधवार को शाम 7.30 बजे प्रस्थान कर औड़िहार से रात 8.12 बजे, डोभी से 8.35, जौनपुर से 9.35 बजे, मड़ियाहूं से रात 10.25 बजे, जंघई जं. से रात 11.10 बजे, दूसरे दिन प्रयागराज जं. से रात 1.05 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से सुबह 03.35 बजे, इटावा से 05.50 बजे, शमशाबाद टाउन से 07.30 बजे, आगरा कैंट से 08.30 बजे, बयाना जं. से 11.30 बजे, हिन्डौन सिटी से 11.54 बजे, श्रीमहावीरजी से 12.08 बजे, गंगापुर से 12.40 बजे, सवाई माधोपुर से दोपहर 1.35 बजे, कोटा से 3.10 बजे, रामगंज मण्डी से 4.12 बजे, शामगढ़ से 5.00 बजे, रतलाम जं. से शाम 6.10 बजे, गोधरा से रात 11.09 बजे, तीसरे दिन बड़ोदरा रात 12.40 बजे, भरूच से 01.30 बजे, सूरत से 03.00 बजे, वलसाड से 03.55 बजे, वापी से 04.17 बजे तथा बोरीवली से 07.05 बजे छूटकर बान्द्रा टर्मिनस सुबह 07.50 बजे पहुॅचेगी। वाराणसी के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि इस गाड़ी की संरचना में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 04, साधारण श्रेणी के 06, तथा जनरेटरयान के 02 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पंजीकरण के बाद भी सरचार्ज छूट योजना का लाभ न लेने वालों की जब्त होगी पंजीकरण राशि
कार के धक्के से वृद्ध की मौत, पलटी कार को मौके पर छोड़ फरार हुआ चालक >>