सैदपुर : सरकारी चेक पर फर्जी साइन करने 30 लाख का गबन व सरकारी रजिस्टर चोरी करने वाले शकील के खिलाफ गैर जमानती वारंट, घर पर चस्पा हुई नोटिस





सिधौना/सैदपुर। बीते दिनों सैदपुर तहसील में सरकारी चेक पर फर्जी हस्ताक्षर करके लाखों रूपए का गबन करने वाले व सरकारी रजिस्टर चोरी करने वाले फरार चल रहे तहसील कर्मी की अब तक गिरफ्तारी न होने के बाद पुलिस ने उसके घर पर नोटिस चस्पा करने के साथ ही गैर जमानती वारंट भी चस्पा किया। खानपुर थानाक्षेत्र के रामपुर गांव निवासी बाबू शकील अहमद सैदपुर तहसील में कर्मी था। उसने अपने कार्यकाल में यहां पर कई सरकारी चेक पर फर्जी हस्ताक्षर करके नगर के 3 लोगों के खातों में उन चेक को भुनाकर लाखों का गबन किया था। पुलिस की जांच में ये करीब 30 लाख रूपए का गबन का मामला सामने आया है। इस मामले का खुलासा होने पर पुलिस ने शकील समेत नगर के 3 लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर उन तीनों को गिरफ्तार कर लिया लेकिन शकील अब तक फरार है। इसी मामले अपना अपराध छिपाने के लिए उसने तहसील एक रजिस्टर भी चोरी कर लिया। जिसके बाद गबन के मामले में तो मुकदमा दर्ज हुआ ही, सरकारी रजिस्टर चोरी करने के मामले में भी मुकदमा दर्ज हो गया। लेकिन घटना के बाद से ही मास्टर माइंड शकील फरार चल रहा है। जिसके बाद गबन के मामले में न्यायालय ने इसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया। वहीं चोरी के मामले में भी इसके खिलाफ एक नोटिस जारी की गई। मंगलवार को सैदपुर कस्बा चौकी इंचार्ज मनोज पांडेय उसके घर पहुंचे और वहां नोटिस चस्पा करने के साथ ही गैर जमानती वारंट भी चस्पा करके परिजनों से कहा कि वो तत्काल हाजिर हो, अन्यथा आगे की कानूनी कार्यवाही की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< करंडा : सड़क किनारे फेंके गए कई कुंतल सड़े आलू का वीडियो वायरल, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में वितरण का बताया जा रहा आलू
देवकली ब्लॉक में बीडीओ ने हरी झंडी दिखाकर किया स्वच्छता पखवारे का शुभारंभ >>