गाजीपुर : इंटर कॉलेज में मानविकी व विज्ञान वर्ग मान्यता के लिए फर्जी मोहर लगाकर दस्तावेज बनाने और बनवाने वाले दो गिरफ्तार





गाजीपुर। बिरनो थानाक्षेत्र के भड़सर स्थित स्व. सिंहासन सिंह इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट के विज्ञान व मानविकी की मान्यता लेने के लिए फर्जी तरीके से दस्तावेज बनाकर आवेदन करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बीते दिनों उक्त इंटर कॉलेज में मानविकी विज्ञान वर्ग की मान्यता हासिल करने के लिए कॉलेज के अभय सिंह पुत्र केशव सिंह निवासी भड़सर बिरनो ने सिंचाई विभाग चौराहा स्थित दुकान पर काम करने वाले शशिकांत सिंह पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी तुलसीसागर कॉलोनी गाजीपुर के साथ मिलकर फर्जी मुहर लगाकर दस्तावेज तैयार किया था। जिसके बाद मामले का खुलासा हो गया तो इसमें मुकदमा दर्ज हुआ। इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को बड़ी बाग चुंगी से गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सिधौना : पशुपालक किसानों के लिए जागरूकता बैठक का हुआ आयोजन, औषधियुक्त पशु आहार की दी गई जानकारी
गाजीपुर : प्रदेश अध्यक्ष द्वारा धार दिए जाने के बाद गाजीपुर में तेज हुआ भाजपा का सदस्यता अभियान >>