सिधौना : पशुपालक किसानों के लिए जागरूकता बैठक का हुआ आयोजन, औषधियुक्त पशु आहार की दी गई जानकारी
सिधौना। क्षेत्र स्थित विवेकानंद पार्क में पशुपालक किसानों की जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान पशु धन प्रसार प्रचारक सन्नी सिंह ने कहा कि पशुधन मिशन को सतत, सुरक्षित और न्यायसंगत पशुधन विकास के माध्यम से चलाया जा रहा है। जिसमें पशुधन पालकों, किसानों, विशेष रूप से छोटे धारकों के पोषण और जीवन स्तर में सुधार करने के उद्देश्य से पशुधन क्षेत्र के विकास के लिए तैयार किया जा रहा है। इस दौरान पूरे क्षेत्र के पशुपालकों को अपने पशुओं को सुरक्षित एवं स्वादिष्ट, पोषणयुक्त आहार खिलाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। कहा कि औषधियुक्त पशु आहार खिलाने से पशुओं की शारीरिक बीमारियां दूर रहतीं है और उनमें गर्भधारण की क्षमता बढ़ जाती है। देवव्रत चौबे ने पशुपालकों से कहा कि औषधियुक्त पशु आहार का उद्देश्य भूसा एवं चारे की मांग और उपलब्धता में अंतर को कम करना, स्वदेशी नस्लों का संरक्षण और सुधारकर और पर्यावरण के अनुकूल तरीके से उच्च उत्पादकता और उत्पादन के लिए आजीविका के अवसरों में वृद्धि करना, जागरूकता में वृद्धि करना, जोखिम कवरेज में सुधार करना और किसानों को गुणवत्तापूर्ण बेहतर पशु उत्पाद उपलब्ध कराना, पशु पालकों का समग्र सामाजिक आर्थिक उत्थान करना है। इस मौके पर रामबरत सिंह, बलमुनि राम, लवप्रकाश सिंह, रामानंद सिंह, जगदम्बा सिंह, शिव प्रकाश सिंह, युद्धवीर सिंह, खुनखुन कुमार आदि रहे।