सैदपुर : शासन की मंशा पर काम कर रहे लेखपाल पर खजुरहट में बदमाश ने किया हमला, 3 हिस्सों में फाड़ा 33 साल पुराना सरकारी नक्शा





सैदपुर। शासन की मंशा के अनुरूप राजस्व गांव में काम कर रहे एक लेखपाल पर मनबढ़ ने हमला कर दिया और उसके पास मौजूद करीब 33 साल पुराना गांव का सरकारी नक्शा फाड़ कर लेखपाल को घायल कर दिया। जिसके बाद पीड़ित ने थाने में आरोपी के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया। थानाक्षेत्र के कैथवलियां गांव निवासी विजय यादव पुत्र रामचंद्र सैदपुर तहसील में लेखपाल है और तुलसीपुर हलका क्षेत्र मिला हुआ है। लेकिन शासन की मंशा पर लेखपाल खजुरहट गांव में जमीनों की जीपीएस के तहत ई-पड़ताल करने का काम मिला था। जिसे करने के लिए लेखपाल उक्त गांव में गए थे। लेखपाल ने बताया कि मेरे चाचा फूलचंद यादव से कुछ समय पूर्व गांव निवासी नगीना यादव आदि से जमीनी विवाद हुआ था। जिसमें नगीना ने चाचा के बेटे अमित यादव के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या का प्रयास किया था। जिसमें हत्या के प्रयास का मामला दर्ज हुआ था और आरोपी 6 माह बाद जमानत पर बाहर आया। लेखपाल ने बताया कि आज वो खजुरहट गांव में जब ई-पड़ताल कर रहे थे, तभी उसी समय नगीना का पुत्र संदीप यादव पहुंचा और उसने बाइक से मेरी बाइक में टक्कर मारी। इसके बाद मुझ पर हमला करते हुए मेरा हेलमेट आदि फेंक दिया। फिर मुझे पीटते हुए वर्ष 1991 में बना सरकारी नक्शा 3 हिस्सों में फाड़कर फेंक दिया। इसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। घटना के बाद लेखपाल थाने में पहुंचा और वहां तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। वहीं थाने में आयोजित समाधान दिवस में पीड़ित ने तहसीलदार देवेंद्र यादव व सीओ अनिल कुमार को अपनी समस्या सुनाई। जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है। पीड़ित के साथ मौजूद लेखपालों ने कहा कि अगर इसमें ठोस कार्यवाही नहीं होती है तो हम लेखपाल अपनी जान जोखिम में डालकर ई-पड़ताल नहीं करेंगे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : वर्ल्डग्रीन नर्सिंग व फॉर्मेसी कॉलेज में 135 प्रशिक्षुओं में हुआ टैबलेट का वितरण, चहके प्रशिक्षु
सिधौना : पशुपालक किसानों के लिए जागरूकता बैठक का हुआ आयोजन, औषधियुक्त पशु आहार की दी गई जानकारी >>