धूमधाम से मना कसौधन वैश्य समिति का पहला अधिवेशन, कई राज्यों से लोगों ने की शिरकत





दिलदारनगर। कसौधन वैश्य समिति का प्रथम वार्षिक अधिवेशन तथा होली मिलन समारोह देर शाम नगर के सरैला रोड स्थित एक मैरेज हॉल में धूमधाम से मनाया गया। समारोह में जिला तथा वाराणसी से आये कसौधन समाज के लोगों ने अपने समाज की आपसी एकजुटता के साथ साथ पारस्परिक सहयोग के साथ समाज व देश के विकास के लिए समर्पित भाव से काम करने का संकल्प लिया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि वैश्य कसौधन समाज वाराणसी के अध्यक्ष राजेश कुमार कसौधन ने कहा कि मेहनत, ईमानदारी और शिक्षा ही किसी भी समाज के विकास की धुरी है। हमारे समाज के लोग परस्पर सहयोग, प्रेम और भाईचारे के साथ साथ मेहनत तथा शिक्षा की बदौलत ही इस लक्ष्य को हासिल करने का प्रयास करें तो बेहतर होगा। विशिष्ट अतिथि व जमानियां विधायक सुनीता सिंह ने कहा कि किसी भी समाज को आपसी तालमेल और एकजुटता को बनाने के लिए जाति, वर्ग और से ऊपर उठ कर देशहित को प्राथमिकता देना जरूरी है। वहीं आधी आबादी को संबोधित करते हुए कहा कि माना आधी आबादी के ऊपर घर परिवार की भारी जिम्मेदारी है, बावजूद इसके समय निकाल कर राष्ट्र के विकास में भी योगदान देना चाहिए। लोकतांत्रिक देश में लोकतंत्र के महत्व को बताते हुए उन्होंने कहा कि जिस देश का प्रधान ईमानदारी से काम करता है वही देश विकासित और महान होता है। इस लिये जरूरी है कि इस लोकसभा चुनाव में सभी जमकर मतदान करें। इस दौरान साक्षी कश्यप और खुशी गुप्ता की जोड़ी ने अपने नृत्य और गीत से सबका मन मोह लिया। वहीं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए। इस मौके पर गहमर ग्राम प्रधान मीरा दुर्गा चौरसिया, लालबहादुर कसौधन, प्रवीण कसौधन, कृपासिंधु कसौधन, नगर पंचायत अध्यक्ष अविनाश जायसवाल, सच्चिदानंद कसौधन, पिंटू कसौधन, संतोष कसौधन, अनूप कसौधन, सोनू, आशीष कसौधन आदि मौजूद थे। अध्यक्षता गोपाल कसौधन तथा संचालन वंशिका कश्यप कसौधन ने किया। आभार कसौधन समाज के अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ट्यूबवेल की बोरिंग फेल होने से नगर में पेयजल के लिए मचा हाहाकार, नागरिकों में आक्रोश
भागने की फिराक में खड़ा शातिर बदमाश अवैध असलहे संग धराया >>