ट्यूबवेल की बोरिंग फेल होने से नगर में पेयजल के लिए मचा हाहाकार, नागरिकों में आक्रोश





सैदपुर। सैदपुर नगर के थाने के पास स्थित पानी टंकी से आपूर्ति बीते कई दिनों से बंद होने के कारण नगर के कई वार्डों में पेयजल के हाहाकार मचा हुआ है। अब तक जहां लोगों को आराम से पेयजल उपलब्ध होता था वहीं अब उन्हें हैंडपंपों के भरोसे बैठना पड़ रहा है। नगर पंचायत के शेखपुर के पास स्थित पानी टंकी की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है। वहीं इसका मोटर भी कई बार खराब हो जाता है। बीते कई दिनों से टंकी के ट्यूबवेल की बोरिंग फेल हो गई है। जिसके कारण नगर के कई वार्डों में अब पानी आता ही नहीं। वहीं नगर के मुख्य बाजार स्थित जर्जर हो चुकी पानी टंकी के कारण कुछ स्थानों पर अगर आता भी है तो तो बेहद कम। जिसके कारण बीते कई दिनों से लोगों में पेयजल के लिए हाहाकार मचा है। नगर के वार्ड 10 निवासी अधिवक्ता अवनीश चौबे, वार्ड 12 निवासी प्रवीण शर्मा आदि ने कहा कि नगर पंचायत के इस रवैये के कारण हमारा जीवन नारकीय बना हुआ है। जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग सिर्फ अपने लाभ में जुटे हुए हैं जिसके कारण जनता को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस बाबत अधिशासी अधिकारी डा. संतोष मिश्र ने बताया कि ट्यूबवेल की बोरिंग को ठीक कराने का प्रयास किया जा रहा है। अगर नहीं हुआ तो रिबोर कराया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : डिजिटल दुनिया में पहुंचे परिषदीय स्कूल के बच्चे, स्मार्ट क्लास में बैठकर घूमेंगे दुनिया
धूमधाम से मना कसौधन वैश्य समिति का पहला अधिवेशन, कई राज्यों से लोगों ने की शिरकत >>