आचार संहिता के अनुपालन में जुटा है महकमा, भुड़कुड़ा में अब तक 100 असलहे जमा





जखनियां। चुनाव आयोग द्वारा पूरे देश में लगाई गई आचार संहिता के पालन में पुलिस जुटी हुई है। भुड़कुड़ा क्षेत्र के 45 राजस्व गांवों में कुल 52 मतदान केंद्र हैं। जिसमें से 25 अतिसंवेदनशील, 18 संवेदनशील तथा 8 सामान्य मतदान केंद्र हैं। प्रभारी कोतवाल अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि क्षेत्र में कुल पंजीकृत 315 असलहों में से 50 असलहाधारी अपने असलहों संग बाहर रहते हैं। बताया कि अब तक उनमें से 90 असलहे भुड़कुड़ा थाने पर व 10 असलहे दुकान पर जमा करा दिए गए हैं। शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए अब तक 1200 लोगों को पाबंद करने के साथ ही 15 को गुंडा एक्ट के तहत व 5 को गैंगस्टर के तहत किया गया है। कोतवाल ने सभी असलहाधारियों से अपील करते हुए कहा कि वो अपने असलहों को जल्द ही थाने में जमा करा दें अन्यथा तय समय के बाद उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भाजपा के अनुसूचित व महिला मोर्चा के सम्मेलनों को सफल बनाने के लिए जुटे कार्यकर्ता
स्काउट गाइड प्रशिक्षुओं को दिया गया प्रमाणपत्र >>