एक ही युवक के दो खातों से साइबर अपराधियों ने साढ़े 3 लाख उड़ाए, बिना एटीएम कार्ड वाले खाते में भी लगाई सेंध





सैदपुर। नगर के रौजाद्वार स्थित अब्दुल हमीद नगर निवासी एक युवक के दो बैंकों के अलग अलग खातों को हैक कर साइबर हैकरों ने करीब 3 लाख 36 हजार रुपए उड़ा दिए। मामले का पता चलने पर पीड़ित बैंक पहुंचा और वहां से खाते का पूरा विवरण लेकर थाने में तहरीर दी। नगर के अब्दुल हमीद नगर निवासी युवक मो. वसीम सिद्दिकी के मोबाइल पर बीते 23 मार्च शनिवार को एक मैसेज आया कि उसके एचडीएफसी के खाते से 1 लाख 10 हजार रूपए और यूनियन बैंक के खाते से 60 हजार रूपए निकाले गए हैं। मैसेज पढ़ते ही उसके पैरों तले जमीन खिसक गई और उसने कस्टमर केयर को फोन कर तत्काल दोनों बैंकों के एटीएम कार्ड को ब्लाक करा दिया और पुलिस को सूचना दी। इसके पहले वो सोमवार को बैंक जाकर खाते का विवरण निकलवाता तभी रविवार को उसके मोबाइल पर फिर से दो मैसेज आए और पता चला कि फिर से किसी ने उसके एचडीएफसी बैंक के खाते से 30 हजार व यूबीआई के खाते से 45 हजार रूपए निकालकर खातों को खाली कर दिया गया है। इतना देखने के बाद वो सिर पकड़कर बैठ गया। सोमवार को वो बैंक पहुंचा और खाते से संबंधित जानकारी लेकर उसने थाने में सूचना दी। इस बाबत चौकी इंचार्ज राकेश त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित ने अभी सिर्फ मौखिक सूचना दी है जिसके आधार पर जांच की जा रही है। तहरीर नहीं मिली है। गौरतलब है कि साइबर अपराधी इस तरह की घटनाओं को ज्यादातर शनिवार को ही अंजाम देते हैं ताकि पीड़ितों को बैंक जाने का मौका तुरंत न मिल पाए। बहरहाल एटीएम कार्ड ब्लाक होने के बावजूद इस तरह का कारनामा हैरान कर देने वाला है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< लूट के मामले में कार्रवाई न होने से नाराज पत्रकार एसपी से मिले, कासिमाबाद एसओ पर लगाए गंभीर आरोप
गाजीपुर से मनोज सिन्हा तो सपा की बागी जयाप्रदा को रामपुर में भाजपा ने दी लोकसभा की कमान, महेंद्र नाथ पांडेय समेत 39 प्रत्याशियों की सूची जारी >>