लूट के मामले में कार्रवाई न होने से नाराज पत्रकार एसपी से मिले, कासिमाबाद एसओ पर लगाए गंभीर आरोप





कासिमाबाद। थाना क्षेत्र के जमापुर गांव निवासी पत्रकार विनय कुमार ठाकुर के छोटे भाई अभिषेक ठाकुर संग शनिवार की रात हुई लूट की घटना के बाद अब तक कोई कार्रवाई न होने से पत्रकारों में आक्रोश पनप रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को नाराज पत्रकारों का एक समूह पुलिस अधीक्षक डा. अरविंद चतुर्वेदी से मिला और उनसे लूटकांड के तत्काल पर्दाफाश की मांग की। शिकायत करते हुए कहा कि पूरे मामले में कासिमाबाद एसओ का रवैया संतोषजनक नहीं है। जिसके कारण चिह्नित हो जाने के बाद भी पुलिस अब तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है। इस पर कप्तान ने जल्द ही मामले का खुलासा करने का भरोसा दिया। गौरतलब है कि शनिवार को अभिषेक ठाकुर से उनके फिनो सीएसपी आफिस से लौटने के दौरान डिग्री कालेज मोड़ पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने तमंचा दिखाकर उससे दो लाख रूपयों समेत लैपटॉप आदि लूट लिए थे। इस मौके पर जितेंद्र वर्मा, राहुल सिंह, विनय कुमार ठाकुर, सुजीत कुमार सिंह, विनोद खरवार, सुनील गुप्ता, नीतीश सिंह आदि पत्रकार मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< स्वराज अभियान के कार्यकर्ताओं ने लोगों में मतदान के लिए भरा जोश
एक ही युवक के दो खातों से साइबर अपराधियों ने साढ़े 3 लाख उड़ाए, बिना एटीएम कार्ड वाले खाते में भी लगाई सेंध >>