गाजीपुर से मनोज सिन्हा तो सपा की बागी जयाप्रदा को रामपुर में भाजपा ने दी लोकसभा की कमान, महेंद्र नाथ पांडेय समेत 39 प्रत्याशियों की सूची जारी





नई दिल्ली/गाजीपुर। भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा मंगलवार को उत्तर प्रदेश व पश्चिम बंगाल के 39 प्रत्याशियों की सूची जारी की। इस दौरान गाजीपुर से रेलराज्य मंत्री व वर्तमान सांसद मनोज सिन्हा का नाम सूची में शामिल किया गया है। हालांकि उनके नाम की अनौपचारिक घोषणा पहली सूची जारी करने के दौरान ही हो गई थी। इसके अलावा सपा छोड़कर भाजपा की सदस्यता लेने वाली राज्यसभा सांसद जयाप्रदा को भी रामपुर से टिकट दिया गया है। मंगलवार को जारी किए गए प्रत्याशियों में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से मनोज सिन्हा के अलावा चंदौली से प्रदेश अध्यक्ष डा. महेंद्र नाथ पांडेय, बलिया से वीरेंद्र सिंह मस्त, रामपुर से जयाप्रदा, पीलीभीत से वरूण गांधी, धौरहरा से रेखा वर्मा, सुल्तानपुर से मेनका गांधी, फर्रूखाबाद से मुकेश राजपूत, इटावा से रमाशंकर कठेरिया, कन्नौज से सुब्रत पाठक, कानपुर से सत्यदेव पचौरी, अकबरपुर से देवेंद्र सिंह भोले, जालौन से भानुप्रताप वर्मा, हमीरपुर से पुष्पेंद्र सिंह चंदेल, फतेहपुर से साध्वी निरंजन ज्योति, कौशाम्बी से विनोद सोनकर, इलाहाबाद से रीता बहुगुणा जोशी, बाराबंकी से उपेंद्र रावत, फैजाबाद से लल्लू सिंह, बहराइच से अक्षयवार लाल गोंड, कैसरगंज से बृजभूषण शरण सिंह, श्रावस्ती से दद्दन मिश्र, गोंडा से कीर्तिवर्धन सिंह, डुमरियागंज से जगदंबिका पाल, बस्ती से हरीश द्विवेदी, महाराजगंज से पंकज चौधरी, कुशीनगर से विजय दुबे, बांसगांव से कमलेश पासवान, सलेमपुर से रविंद्र कुशवाहा, पश्चिम बंगाल के बहरामपुर से कृष्णजुर्दर आर्य, मुर्शिदाबाद से हुमायूं काबिर, राणाघाट से मुकुट मणि अधिकारी, बनगांव से शांतनु ठाकुर, डायमंड हार्बर से निलंजन रॉय, हावड़ा से रंतिदेव सेन गुप्ता, उलूबेरिया से जॉय बनर्जी, कांठी से देबाशीष समंत, बनकुरा से सुभाष सरकार व बोलपुर से रामप्रसाद दास को प्रत्याशी बनाया गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< एक ही युवक के दो खातों से साइबर अपराधियों ने साढ़े 3 लाख उड़ाए, बिना एटीएम कार्ड वाले खाते में भी लगाई सेंध
तेरहवीं का निवाला गटकने बैठा युवक तभी रेत दी गर्दन, गंभीर >>