गाजीपुर : शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा की हुई बैठक, मांगें मनवाने के लिए 15 जुलाई को देंगे धरना, शिक्षण कार्य के बहिष्कार की चेतावनी





गाजीपुर। जिले के आरटीआई मैदान में शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा की बैठक हुई। जिसमें मोर्चा की कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस दौरान जयप्रकाश पांडेय, अनंत सिंह, सरफराज खान, प्रीति सिंह, राधेश्याम सिंह यादव, राधेश्याम सिंह यादव, जगदीश प्रसाद, रामप्रताप यादव, सूर्यप्रताप सिंह व जितेन्द्र कुमार को सर्वसम्मति से जिला संयोजक बनाया गया। साथ ही अजय कुमार को मोर्चा का जिला सचिव बनाया गया। इसके बाद बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जब तक सरकार शिक्षकों की सभी मांगों को पूरा नहीं करेगी, तब तक किसी भी दशा में ऑनलाईन उपस्थिति स्वीकार्य नहीं होगी। इसके बाद आंदोलन के अगले चरण में 15 जुलाई कसे जिला मुख्यालय स्थित सरयू पांडेय पार्क पर सभी संगठनों का आह्वान किया गया। कहा कि सभी संगठन के लोग एकजुट होकर विशाल धरना करेंगे और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपेंगे। कहा कि शिक्षकों की मांगें न माने जाने पर अगले चरण में शिक्षण कार्य का बहिष्कार करते हुए प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर लखनऊ में विशाल धरना देंगे। इस मौके पर प्रमोद उपाध्याय, रामविलास कुशवाहा, मनोज राय, दुर्गेश प्रताप सिंह, अभिषेक, ओमप्रकाश सिंह, मानवेन्द्र सिंह, रामाशीष यादव, राजेश्वर चौहान, ज्ञानेंद्र कुमार, सुधीर सिंह, अजीत सिंह, आनंद सिंह, हरिद्वार सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जल्द ही पूरी हो सकती है स्व. तेजबहादुर सिंह को द्रोणाचार्य पुरस्कार मिलने की साध, हॉकी इंडिया के महासचिव व कोषाध्यक्ष ने किया स्टेडियम का दौरा
सैदपुर : घर का काम कर रही महिला को सांप ने डंसा, बेहद गंभीर हाल में रेफर >>