गाजीपुर : महज 8 साल की उम्र में ऐसा हुआ आहत कि घर से निकल भागा, 40 किमी दूर हुआ बरामद, पढ़ाई के लिए मां ने की थी पिटाई
गाजीपुर। पढ़ाई न करने से नाराज मां ने अपने 8 साल के बच्चे को मार दिया तो उसे ऐसा आघात लगा कि वो नाराज होकर घर से भाग गया और अपने घर से करीब 40 किमी दूर गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पहुंच गया। संयोग अच्छा था कि उसे स्टेशन पर एक बेंच पर रोते हुए आरपीएफ जवानों ने देख लिया और उसे सुरक्षित रेस्क्यू करते हुए चाइल्ड लाइन को बुलाकर सौंप दिया। जिसके बाद उनकी जानकारी पर पहुंची उसकी मां ने उसे देखकर उसे सीने से लगा लिया और रोने लगी। हुआ ये कि मरदह के धर्मपुरवा गांव निवासी राजकुमार के 8 साल के बेटे का पढ़ाई में मन नहीं लगता है। उसे पढ़ने के लिए उसकी मां बार-बार जोर देती है और डांट भी देती है। इस बीच डांटने के बावजूद आकाश ने पढ़ने में मन नहीं लगाया तो मां ने उसे मार दिया। जिसके चलते महज 8 साल की उम्र में आकाश को इतना बुरा लगा कि उसने अपनी मां को ही अपना दुश्मन मान लिया और घर से ही भाग गया। वहां से वो किसी तरह से 40 किमी दूर गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर पहुंच गया। वहां उसे रोता हुआ देखकर आरपीएफ जवानों ने निरीक्षक को बताया। उन्होंने उसे बुलाकर उससे पूछताछ की और फिर चाइल्ड लाइन को सूचना दी। वहां से आए लोगों ने बच्चे को ले जाकर उसके परिजनों को बताया। काफी समय उसे से ढूंढ रहे परिजनों को पता चलते ही उनकी जान में जान आ गई। वो भागते हुए चाइल्ड लाइन पहुंचे और मां ने उसे सीने से लगा दिया। इसके बाद कागजी कार्यवाही पूरी कर वो बच्चे को ले गए।