सैदपुर : ई-फॉर्मर रजिस्ट्री के बाबत जागरूक करने के लिए तहसील से रवाना किया गया जागरूकता वाहन
सैदपुर। सरकार द्वारा शुरू की गई ई-फॉर्मर रजिस्ट्री योजना के तहत बन रहे किसान गोल्डन कार्ड के बाबत पूरे तहसील क्षेत्र के किसानों को जागरूक करने के लिए कृषि विभाग के तत्वावधान में जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाई गई। जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि तहसील मुख्यालय से जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता वाहन के बाबत उपजिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कहा कि ये वाहन पूरे तहसील क्षेत्र के सभी गांवों में जाकर किसानों को जागरूक करेगा कि वो ई-फॉर्मर रजिस्ट्री जरूर से कराएं। कहा कि अगर इसके तहत पंजीकरण नहीं कराते हैं तो उक्त किसान को किसान सम्मान निधि की अगली किश्त नहीं जारी की जाएगी। साथ ही इससे मिलने वाले लाभों से भी वो वंचित रह जाएंगे। बताया कि इसमें पंजीकरण के लिए संबंधित गांव के पंचायत भवन पर सभी भूखंडों की खतौनी, आधार कार्ड व उससे जुड़ा हुआ नंबर लेकर आना पड़ेगा। इस मौके पर तहसीलदार देवेंद्र कुमार, नायब तहसीलदार विजयकांत पांडेय आदि रहे।