नंदगंज : सो रहे दंपति व उनके 20 साल के बेटे की सिर काटकर नृशंस हत्या, आरकेस्ट्रा देखने के चक्कर में बच गया दूसरा बेटा, प्रेम प्रपंच का मामला





नंदगंज। थानाक्षेत्र के खिलवां गांव में बीती आधी रात में अज्ञात हत्यारों ने सो रहे दंपति सहित उसके एक बेटे की गला काटकर नृशंस हत्या कर दी। वहीं उनका एक बेटा इसलिए बच गया कि वो आरकेस्ट्रा देखने गया था। रात में ही सूचना पाकर मौके पर कई थानों की फोर्स जुट गई। साथ ही पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह सहित पूरा पुलिस अमला मौके पर पहुंच गया और शवों को कब्जे में लेकर रात में ही जिला मुख्यालय भेज दिया। इसके बाद फॉरेंसिक टीम में सुराग जुटाया। सुबह होने पर आईजी जोन पीयूष मोर्डिया व डीआईजी ओमप्रकाश सिंह भी मौके पर पहुंचे और लोगों से पूछताछ करके आवश्यक दिशा निर्देश दिय। कुसुम्हीं कलां के खिलवां में देर रात करीब 1 से 2 बजे के बीच में घात लगाकर अज्ञात बदमाशों ने एक ही परिवार के चार सदस्यों में से तीन सदस्यों का गला रेत दिया। मृतकों में मुंशी बिंद 45 पुत्र सोबरन बिंद, उसकी पत्नी देवंती बिंद 40 व उनका बड़ा बेटा रामाशीष बिंद 20 शामिल हैं। लोगों नेबताया कि आशीष का पड़ोस की लड़की से चक्कर चल रहा था। इसी बात को लेकर पूर्व में भी दोनों परिवारों में विवाद हो चुका है और इसमें पंचायत भी हो चुकी है। अनुमान जताया जा रहा है कि संभवतः हत्यारे मृतक रामाशीष के छोटे भाई को मारने आए थे। लेकिन वो रात में गांव में ही आर्केस्ट्रा देखने गया था, इस वजह से उसकी जान बच गई। रात में ही मौके पर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह समेत पुलिस फ़ोर्स पहुंच गई। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से कई अहम सबूत जुटाकर विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा। इस बाबत थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि मिली तहरीर के आधार पर 1 नामजद तथा अन्य अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी गई है। किसी तरह के बवाल आदि से बचने के लिए पुलिस ने रात में ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गाजीपुर भेज दिया। इसके बाद सुबह में आईजी जोन पीयूष मोर्डिया व डीआईजी ओपी सिंह पहुंचे और मौका मुआयना किया। बताया कि खुलासे के लिए चार टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही हत्यारे पुलिस के चंगुल में होंगे। इस मामले में पुलिस ने छोटे भाई की प्रेमिका के पिता समेत कुल 4 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इधर बेहद निमर्मता से अंजाम दिए गए इस ट्रिपल मर्डर कांड के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। इस मामले में पुलिस सभी एंगल तलाश रही है। सुरक्षा के लिए कई थानों की फोर्स तैनात है। पूरा गांव छावनी में तब्दील हो चुका है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : भाजपा कार्यालय पर हुआ मतदाता अभिनंदन समारोह, मतदाताओं व कार्यकर्ताओं का जताया गया आभार
सैदपुर : ई-फॉर्मर रजिस्ट्री के बाबत जागरूक करने के लिए तहसील से रवाना किया गया जागरूकता वाहन >>