कौमी सौहार्द संग मुस्लिम व हिंदुओं ने खेली ‘होली’, एक दूसरे पर बरसाए फूल





मरदह। कस्बा स्थित रविदास मंदिर परिसर में कौमी एकता की मिसाल पेश की गई। इस दौरान ग्राम विकास सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित होली मिलन समारोह में हिंदु तथा मुस्लिम वर्ग ने भागीदारी कर पूरे उत्साह से समारोह को मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण कर किया गया। समिति के अध्यक्ष प्रवीण सिंह ने कहा कि होली मिलन समारोह सनातन धर्म की परम्परा रही है जो सभी समाज के लोगों को गिले शिकवे भुलाकर सद्भाव और भाईचारे के साथ गले मिलने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करती है। इस कार्यक्रम के कारण समाज में व्याप्त सामंतवादी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब मिलता है। ऐसे कार्यक्रमों के जरिए सभी धर्मों के बीच पसरी दूरियों को भी पाटने में सहयोग मिलता है। इसके पश्चात हिंदु व मुस्लिम दोनों धर्मों के लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाईयां दी और सभी पर फूल बरसाए। इस मौके पर समाजसेवी लल्लन सिंह, लालपरीखा सिंह, प्रवीण सिंह, बबलू सिंह, अखिलेश आर्य, राजेश चौहान, गणेश प्रसाद, आफताब आलम, दरोगा अहमद, शमीम अहमद, मेराज अहमद, रियाज अहमद, गुड्डू अहमद आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शिक्षा से ही होगा मजबूत देश व समाज का निर्माण, राजभर समाज की बैठक में बोले वक्ता
अवैध शराब संग 3 गिरफ्तार >>