शिक्षा से ही होगा मजबूत देश व समाज का निर्माण, राजभर समाज की बैठक में बोले वक्ता





मरदह। क्षेत्र के कोदई में सोमवार को राजभर समाज की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान बैठक में संगठन की मजबूती पर बल देते हुए वरिष्ठ नेता डा. राणा विजय राजभर ने कहा कि राजभर समाज के लिए अनमोल धरोहर महाराजा सुहलदेव हैं। जरूरत है इनके पदचिह्नों पर चलकर समाज को नई दिशा देने व इनकी कृतियों को अपने जीवन में उतारने की। कहा कि हमें अपने समाज पर गर्व होना चाहिए कि देश को आततायियों से निजात दिलाने वाले महाराजा सुहेलदेव के हम वंशज हैं। कहा कि ये सब शिक्षा के माध्यम से ही संभव है। हम अपने लोगों को शिक्षित कर एक सभ्य समाज का निर्माण कर सकते हैं। कहा कि समाज को चेतना की जरूरत है, जब तक हम राष्ट्रीय स्तर पर अपनी भागीदारी नहीं निभाएंगे तब तक हम संघर्ष कर लोगों को जागरूक करते रहेंगे। इस मौके पर राजेन्द्र राजभर, मुन्नीलाल, नंदा राजभर, रामशकल, रामभजन, रामदरश, राजा राम, तेजालाल, रामनरेश, रमाशंकर, वीरेन्द्र, संतू, मोहन, विश्वम्भर, राम अवतार, सुदामा, रामजन्म, धनंजय, हरिद्वार, कमला, युवा मंच के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भारद्वाज आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मिनी बैंक संचालक संग लूट का खुलासा न होने पर आक्रोशित हो रहे ग्रामीण
कौमी सौहार्द संग मुस्लिम व हिंदुओं ने खेली ‘होली’, एक दूसरे पर बरसाए फूल >>