गाजीपुर के क्राइम ब्रांच प्रभारी व खानपुर एसओ सहित 78 उपनिरीक्षकों का गैरजनपद स्थानांतरण, रिश्वतकांड से विवादों में रहे एसआई का भी तबादला





गाजीपुर। वाराणसी रेंज के डीआईजी ओमप्रकाश सिंह ने गाजीपुर के उपनिरीक्षक रैंक के 78 पुलिसकर्मियों को गैरजनपद के लिए स्थानांतरित कर दिया है। जिले में कार्यकाल पूर्ण होने पर एक साथ 78 पुलिसकर्मियों के स्थानांतरण के बाद हड़कंप मच गया। कुल 172 उपनिरीक्षकों के स्थानांतरण में गाजीपुर, चंदौली व जौनपुर के पुलिसकर्मी शामिल हैं और उन्हें एक दूसरे जनपद में भेजा गया है। जिसमें सर्वाधिक 78 उपनिरीक्षक गाजीपुर के हैं। वहीं जौनपुर के 62 उपनिरीक्षक व चंदौली के सबसे कम चंदौली के कुल 32 उपनिरीक्षक हैं। इस दौरान जिले के क्राइम ब्रांच प्रभारी रामाश्रय राय सहित खानपुर थाने के थानाध्यक्ष प्रवीण यादव, बहरियाबाद थानाध्यक्ष भूपेंद्र निषाद, सिधौना चौकी इंचार्ज फूलचंद यादव व सैदपुर कस्बा चौकी इंचार्ज सुनील कुमार आदि का भी गैर जनपद स्थानांतरण किया गया है। शेष को जौनपुर व सुनील कुमार को चंदौली भेजा गया है। इसके अलावा बीते दिनों रिश्वतकांड के विवादों में फंसे तत्कालीन सादात थानाध्यक्ष रहे आलोक त्रिपाठी का भी स्थानांतरण जौनपुर के लिए किया गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< महरूमपुर में हाईवे पर तेज रफ्तार वाहन ने पूर्व फौजी को रौंदा, मौत के बाद मचा कोहराम, मय वाहन चालक गिरफ्तार
जमानियां में 120 साल में साढ़े 8 हजार प्रतिशत मतदाता बढ़े, 118 साल पुरानी उर्दू मतदाता सूची के लिए एशिया रिकार्ड्स में दर्ज हुआ कुंवर नसीम का नाम >>