जखनियां : लेखपाल की ऐसी मनमानी, तहसीलदार के आदेश के बावजूद खतौनी में नाम सुधारने को वर्षों से लगवा रहा तहसील के चक्कर
जखनियां। एक तरफ योगी सरकार सरकारी कर्मियों जनता के साथ सही व न्यायपूर्ण व्यवहार करने का आदेश दे रही है तो दूसरी तरफ स्थानीय तहसील के तहसीलदार के आदेश को लेखपाल द्वारा कई सालों से दरकिनार करते हुए मनमानी की जा रही है। जिसके चलते पीड़ित तहसील का चक्कर लगाने को विवश हैं। हुआ ये कि क्षेत्र के खड़ौरा गांव के गौरीशंकर पांडे द्वारा अपनी निजी जमीन को 2019 में माता प्यारी देवी ट्रस्ट संस्थान के नाम पर बैनामा कर दिया गया। बैनामे के अभिलेख में तो नाम सही दर्ज किया गया लेकिन कर्मचारियों ने खतौनी में ही नाम गलत दर्ज कर दिया। जिसके चलते दस्तावेज से संबंधी मामला बिगड़ गया। इसके बाद नाम में सुधार करने के लिए पीड़ित ने आवेदन दिया तो उनके आवेदन पर तहसीलदार द्वारा लेखपाल चंद्रजीत राम को आदेश दिया गया कि मामले की जांच करके खतौनी में सुधार किया जाए। इसके बावजूद लेखपाल द्वारा तहसीलदार के आदेश की अवहेलना करते हुए कई सालों से पीड़ित को तहसील का चक्कर लगाने पर विवश कर दिया है। इसके बावजूद काम नहीं किया जा रहा है। इस बाबत तहसीलदार ध्रुवेश सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता अपनी शिकायत को लेकर कार्यालय में आएं, उनका नियमानुसार निस्तारण करवाया जाएगा।