जखनियां : भुड़कुड़ा कोतवाली में समाधान दिवस में आए 17 मामले, जीरो रहा मौके पर निस्तारण का दर
जखनियां। भुड़कुड़ा कोतवाली में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जहां उपजिलाधिकारी कमलेश सिंह ने फरियादियों की फरियाद सुनी। इस दौरान कुल 17 प्रार्थनापत्र आए, लेकिन मौके पर एक भी प्रार्थनापत्र का निस्तारण नहीं किया जा सका। सबसे ज्यादा शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित रहीं। जिसमें जमीनी विवाद, चकमार्ग, खेतनापी आदि का विवाद रहा। उपजिलाधिकारी ने संबंधित राजस्व निरीक्षक व लेखपाल को निर्देश दिया कि मौका मुआयना करने के बाद ही मामलों को निस्तारित करें। ताकि दोनों पक्ष के लोग संतुष्ट रहें और न्याय हो सके। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी बलराम, कोतवाल तारावती आदि रहे।