सैदपुर : पूर्व सूबेदार मेजर के घर 3 माह पूर्व हुई चोरी का पुलिस अब तक नहीं लगा सकी सुराग, पीड़ित में पुलिस के प्रति आक्रोश





सैदपुर। रामपुर मांझा थानाक्षेत्र के बासूचक गांव निवासी सेना में पूर्व सूबेदार मेजर के घर में बीते मार्च माह में ही हुई लाखों रूपए कीमत की चोरी के मामले में 3 माह से अधिक समय बीतने के बावजूद अब तक पुलिस चोरों का सुराग लगाने में सफल नहीं हो पाई है। जिसके चलते क्षेत्र सहित पीड़ितों में भी डर का माहौल है। बासूचक निवासी पूर्व सूबेदार मेजर श्यामबिहारी सिंह 17 फरवरी को अपनी पत्नी संग 12 ज्योर्तिलिंग दर्शन को गए थे। मार्च में जब वो वापिस आए तो देखा कि घर का ताला तोड़कर चोरों ने 10 लाख से अधिक के जेवरों व नकदी की चोरी कर दी ली थी। जिसके बाद 12 मार्च को इस मामले में मुकदमा दर्ज हुआ लेकिन अधिकांश चोरियों की तरह ये चोरी भी पुलिस के ठंडे बस्ते में चला गया और आज तक इस मामले में कोई सुराग नहीं लग सका। क्षेत्र में होने वाली इस तरह की बड़ी चोरियों का भी पुलिस द्वारा खुलासा न कर पाने पर क्षेत्रीय लोगों में दहशत का माहौल है। वहीं इस मामले में पीड़ित ने आक्रोश जताते हुए कहा कि पुलिस इतनी बड़ी चोरी को संदिग्ध मानकर चल रही है कि यहां चोरी ही नहीं हुई है। जबकि पीड़ित द्वारा संदिग्धों के नाम भी बताए गए। उन्होंने इसमें कार्रवाई की मांग की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< आदर्श आचार संहिता हटने पर कोतवाली में लगे समाधान दिवस में पहली बार उमड़ी फरियादियों की भीड़, पहुंचे एसडीएम व सीओ
डायट में विशेष योग शिविर में राज्य स्तर पर सम्मानित योग प्रशिक्षक ने कराया योगाभ्यास >>