आदर्श आचार संहिता हटने पर कोतवाली में लगे समाधान दिवस में पहली बार उमड़ी फरियादियों की भीड़, पहुंचे एसडीएम व सीओ





सैदपुर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देश में लगाई गई आदर्श आचार संहिता हटाये जाने के बाद सैदपुर नगर स्थित कोतवाली परिसर में हुए समाधान दिवस में पहली बार फरियादियों की भीड़ उमड़ी। जहां पर राजस्व अधिकारियों के साथ उपजिलाधिकारी डॉ पुष्पेंद्र पटेल व क्षेत्राधिकारी शेखर सेंगर ने फरियादियों की फरियाद सुनी। उनके सामने प्रार्थनापत्रों का उन्होंने खुद ही बारीकी से अवलोकन किया। इसके बाद आवश्यक मामलों का निस्तारण किया। इस दौरान उन्होंने कुछ मामलों के निस्तारण में लापरवाही मिलने पर जिम्मेदारों को फटकार लगाई और निस्तारण का निर्देश दिया। बता दें आदर्श आचार संहिता हटने के बाद एक बार कोतवाली में समाधान दिवस लगा था लेकिन न तो उसमें राजस्वकर्मी आये थे, न ही जानकारी के अभाव में कोई फरियादी ही आया था। जिसके चलते उस दिन पुलिसकर्मी फरियादियों के इंतजार में बैठे ही रह गए और उस दिन का कोई औचित्य नहीं निकला। आज लगे समाधान दिवस की जानकारी होने पर फरियादियों की भारी भीड़ जुटी थी। पहली बार समाधान दिवस में कोतवाली में लाइन लगवाकर प्रार्थनापत्र लेना पड़ा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर नपा के वार्ड 11 के सभासद की मौत के बाद उपचुनाव में भाजपा ने उनकी पत्नी को बनाया उम्मीदवार, किया नामांकन
सैदपुर : पूर्व सूबेदार मेजर के घर 3 माह पूर्व हुई चोरी का पुलिस अब तक नहीं लगा सकी सुराग, पीड़ित में पुलिस के प्रति आक्रोश >>