नंदगंज पुलिस की सक्रियता से 3 मकानों में चल रहे अवैध शराब फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़, भारी मात्रा में शराब व उपकरण समेत 3 गिरफ्तार





नंदगंज। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर नरायनपुर हाला गांव स्थित बिंद बस्ती के तीन मकान में गुरुवार की शाम 4 बजे छापेमारी कर नंदगंज पुलिस ने अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। छापेमारी में पुलिस ने 1200 लीटर लहन, 105 लीटर ओपी, खाली गैलन, प्लास्टिक की पाइप, शीशी व उसके ढक्कन व अन्य उपकरण बरामद किया। पुलिस ने मौके से महेंद्र बिंद पुत्र हरी निवासी नरैनापुर डिलियां, अंबिका यादव पुत्र बैजनाथ यादव निवासी नरायनपुर हाला तथा शकुंतला देवी पत्नी मनीष बिंद निवासी औरंगाबाद को गिरफ्तार किया। वहीं कुछ बदमाश पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। गुरूवार को मुखबिर से सूचना मिलने पर नंदगंज थानाध्यक्ष कण्व कुमार मिश्र, एसएसआई बृजेश शुक्ला, एसआई प्रदीप सिंह, कासिम सिद्दीकी, रामजीत यादव, रेशमा, पूजा कन्नौजिया और विकास कुमार के साथ छापेमारी की। पुलिस की छापेमारी की भनक लगते ही मकान में मौजूद कुछ लोग भाग निकले। वहीं मकान के अंदर गिरोह के 3 अन्य सदस्य पकड़ लिए गए। एसओ ने बताया कि मौके से भाग निकले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम लगाई गई है और इस अवैध धंधे से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाया जा रहा है। बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है। वहीं अवैध शराब फैक्ट्री का भंडा फोड़ने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भांवरकोल पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अवैध असलहों व चोरी की बाइकों समेत 3 अंतरप्रांतीय लुटेरे गिरफ्तार
जानवर बचाने में 4 युवक घायल >>