भांवरकोल पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अवैध असलहों व चोरी की बाइकों समेत 3 अंतरप्रांतीय लुटेरे गिरफ्तार





मरदह। भांवरकोल पुलिस ने गुरूवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 अंतरप्रांतीय वांछित लुटेरों को मय असलहा गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। लुटेरों को मीडिया के सामने पेश कर उन्हें जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष शैलेश सिंह यादव बुधवार को मिशन स्कूल के सामने वाहनों की चेकिंग कर रहे थे तभी मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ आपराधिक किस्म के बदमाश चोरी की बाइक बेचने के लिए भरौली की तरफ आ रहे हैं। जिसके बाद घेरेबंदी तेज कर दी गई। इस बीच वहां से 3 बाइक से गुजर रहे 3 संदिग्धों को देखकर पुलिस ने रोका तो वो भागने लगे। जिसके बाद उन्हें दौड़ाकर हल्की मुठभेड़ के बाद उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम क्रमशः छोटक उर्फ रामकुमार गुप्ता पुत्र स्व. मोतीलाल शाह निवासी गोविंदपुर, थाना मुफस्सिल, बक्सर बिहार, रितेश उर्फ पवली राय पुत्र राधामोहन राय निवासी पलिया, भांवरकोल व सत्यम राय पुत्र चंद्रमोहन उर्फ बबुआ राय निवासी पलिया भांवरकोल बताया। उनके पास मिले दो अवैध तमंचों समेत चोरी की तीनों बाइकों पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर उन्हें बेचने ले जाया जा रहा था। इस दौरान छोटक के पास से 315 बोर के एक तमंचे व दो जिंदा कारतूस समेत गहमर से चुराई गई सुपर स्प्लेंडर बाइक, रितेश के पास से 315 बोर के तमंचा व दो कारतूस समेत बक्सर बिहार से चुराई गई पल्सर बाइक व सत्यम के पास से बक्सर स्टेशन से चुराई गई सुपर स्प्लेंडर बाइक बरामद हुई। पूछताछ में उन्हांने बताया कि वो बाइक को बेचने जा रहे थे। उनके ऊपर में पूर्व में भी कई मुकदमें दर्ज मिले। जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। टीम में एसआई सकलदीप सिंह, हेकां राजेश पांडेय, विजय तिवारी, कां. विमलेश, शारदा सरोज थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दो दिनों से लापता ट्रक चालक का नहर में तैरता मिला शव, बुधवार को काफी दूर लावारिस मिला था ट्रक, हत्या की आशंका
नंदगंज पुलिस की सक्रियता से 3 मकानों में चल रहे अवैध शराब फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़, भारी मात्रा में शराब व उपकरण समेत 3 गिरफ्तार >>