मोदी के चलते पूरी दुनिया में आसान हुई है भारत की डगर, लक्षित हमले वाला देश बना भारत - मनोज सिन्हा





बहरियाबाद। क्षेत्र स्थित डहरमौवा गांव में गुरूवार को भाजपा का जन-संवाद कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। क्षेत्रीय सांसद व केंद्रीय संचार एवं रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा कहा कि मात्र दो दिनों के अंदर भारत के वीर जवान विंग कमांडर अभिनंदन की वतन वापसी हुई। कमांडर की ये वापसी भारत के दुनिया में बढ़ते रूतबे को प्रदर्शित कर रहा है। कहा कि आज हमारा देश सेना के शौर्य व पराक्रम के द्वारा दुनिया में सफलतापूर्वक लक्षित हमले कर दुश्मनों को नेस्तनाबूत करने वाला देश बन गया है। कहा कि बीते दिनों मुस्लिम देशों के सम्मेलन में पाकिस्तान की खिलाफत के बावजूद भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सम्मेलन की अध्यक्षता की। जबकि 50 वर्ष पूर्व एक दौर वह भी था जब पूर्व तत्कालीन विदेश मंत्री फखरुद्दीन अली अहमद को पाकिस्तान के विरोध के चलते उक्त सम्मेलन में भाग लेने से ही रोक दिया गया था। आज भारत की मजबूती के ही चलते पिछले दिनों संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्य देश अमेरिका, फ्रांस, इंग्लैंड ने मसूद अज़हर को आतंक का सरगना कहकर उसे वैश्विक आतंकी घोषित करने की मांग की। वहीं भारत की इस मुहिम में भी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अधिकांश सदस्य देशों ने भारत का साथ दिया। कहा कि ये सब कुछ मोदी के चलते ही मुमकिन हुआ है। इस मौके पर विधान सभा जखनियां के संयोजक अशोक पाण्डेय, अजय सहाय, शिवपूजन चौहान, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री दानिश वरा, दिनेश सिंह सिंटू, मुनिराज चौहान आदि मौजूद थे। अध्यक्षता सूर्यनाथ राजभर व संचालन वरिष्ठ नेता मुराहू राजभर ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दबंगों की दबंगई के आगे पानी भर रहा प्रशासन, विद्यालय के रास्ते में जबरिया खड़ी कर दी दीवार, लांघते समय शिक्षक घायल
गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन मार्ग के निर्माण के लिए अधबने बाईपास का रास्ता बंद करने पर दबंगों ने ठेकेदार व मजदूरों को पीटा, 15 पर एफआईआर >>