गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन मार्ग के निर्माण के लिए अधबने बाईपास का रास्ता बंद करने पर दबंगों ने ठेकेदार व मजदूरों को पीटा, 15 पर एफआईआर





सैदपुर। वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन निर्माण के तहत स्थानीय नगर रोड से रईसपुर तक बन रहे बाईपास पर मिट्टी गिरवा रहे ठेकेदार व चार पांच मजदूरों को बुधवार की शाम मनबढ़ ग्रामीणों ने मारपीट दिया। इससे नाराज ठेकेदार ने गुरुवार को काम बंद करवा दिया। पीएनसी के डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर अशोक तिवारी ने पहुंचकर कारण जाना तो अवाक रह गए। वे ठेकेदार को साथ लेकर थाना आए। घटना के बाबत ठेकेदार पवन शर्मा ने तीन नामजद व एक दर्जन अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस रईसपुर के तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। गौरतलब है कि फोरलेन के लिए उक्त बाईपास का निर्माण अभी चल रहा है। मिट्टी गिराने के बाद अब कंक्रीट बिछाई जा रही है। मिट्टी के ऊपर से वाहन गुजर रहे हैं जिसके चलते काफी धूल उड़ रहा है जो कंक्रीट पर भी पड़ रहा है। जिसके चलते निर्माण प्रभावित न हो, ऐसे में ठेकेदार ने बुधवार की शाम को दोनों तरफ बांस बल्ली लगाकर बाईपास पर वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया। इस बीच करीब साढ़े सात बजे रईसपुर गांव निवासी ट्रैक्टर चालक पहुंचा और रास्ता बंद देख भड़क गया और गालियां देने लगा। ये देख बगल में बने अस्थायी रूम में बैठे ठेकेदार पवन शर्मा ने आकर मना किया तो वो और उग्र हो गया और कुछ दूर स्थित अपने परिवार के मिठाई की दुकान पर मौजूद लोगों को बुला लिया। ठेकेदार अभी कुछ समझ पाता तब तक 15-20 ग्रामीण इकट्ठा हो गए और ठेकेदार को गाली देने लगे। आवाज सुनकर निर्माण कार्य में लगे करीब आधा दर्जन मजदूर ठेकेदार की तरफ से आ गए। जिसके बाद उन्होंने और लोगों को बुला लिया और उन्होंने मिलकर ठेकेदार व मजदूर सहित आधा दर्जन लोगों को मारने लगे और फिर भाग निकले। इस बाबत डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि धूल की वजह से कार्य प्रभावित हो रहा है इसलिए बाईपास पर वाहन का आवागमन रोका गया है। इधर प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की छानबीन की जा रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मोदी के चलते पूरी दुनिया में आसान हुई है भारत की डगर, लक्षित हमले वाला देश बना भारत - मनोज सिन्हा
दो दिनों से लापता ट्रक चालक का नहर में तैरता मिला शव, बुधवार को काफी दूर लावारिस मिला था ट्रक, हत्या की आशंका >>