खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने सरसो व रिफाइंड तेल की फैक्ट्री पर की छापेमारी, कई ब्रांड की टिन में भरे जा रहे सैकड़ों लीटर तेल सीज, लिए गए नमूने
मोहम्मदाबाद। होली पर खाद्य सामग्रियों में मिलावट करके बेचने की शिकायतों के बाद खाद्य विभाग पूरे जिले में सक्रिय हो गया है। इसी क्रम में लोगों को शुद्ध व सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से टीम ने छापेमारी की। मुखबिरों की सूचना के बाद खाद्य सहायक आयुक्त आरसी पाण्डेय के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों की टीम ने मुहम्मदाबाद के युसूफपुर स्थित मछली बाजार में तुफैल अहमद पुत्र मोहम्मद अली हसन के प्रतिष्ठान पर छापेमारी की। इस दौरान मौके पर उन्हें काफी अनैतिक कार्य मिले। जिसमें सरसों के तेल, विभिन्न प्रकार के रिफाइण्ड आदि तेलों की पैकिंग अन्य कम्पनियों के खाली टिन में की जा रही थी। निरीक्षण के बाद मिलावट का पुख्ता संदेह होने पर जांच के लिए मौके से खाद्य पदार्थ सरसों के तेल व विभिन्न प्रकार के रिफाइण्ड तेल के कुल 5 नमूने जांच के लिए जुटाकर प्रयोगशाला भेजा गया। इस दौरान खाद्य पदार्थ सरसों के तेल के 15-15 लीटर के कुल 216 टिन व विभिन्न प्रकार के रिफाइण्ड तेल के कुल 131 टिन को जब्त कर लिया गया। सभी की अनुमानित कीमत 6 लाख 17 हजार 310 रूपए है। बताया कि बिना ब्रांड के सरसों के तेल का 1 नमूना लिया गया। वहीं करीब 1 लाख 67 हजार 700 रूपए कीमत के 86 टिन तेल तब्त किए गए। वहीं आजाद व जयश्री ब्रांड के सरसों के तेल का नमूना लेकर 2 लाख 53 हजार 500 रूपए कीमत के 130 टिन तेल को सीज कर दिया गया। राइस ब्रांड के रिफाइण्ड तेल का नमूना लेकर 66 हजार 150 रूपए कीमत के 42 टिन तेल को सीज किया गया। वहीं रिफाइण्ड पामोलिन तेल का नमूना लेकर 70 हजार 300 रूपए कीमत के 47 टिन तेल को जब्त कर लिया गया। रिफाइण्ड सोयाबीन तेल का नमूना लेकर 59 हजार 660 रूपए कीमत के 42 टिन को सीज किया गया। लिए गए सभी नमूनों को जांच के लिए खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। जांच रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी। टीम में नायब तहसीलदार विपिन चौरसिया व कोतवाल सहित मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरपी सिंह, गुलाब चन्द गुप्त, समला प्रसाद यादव, राजीव सिंह, वीरेन्द्र यादव आदि रहे।