दीक्षा इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों को दिलाया गया प्राकृतिक होली खेलने का संकल्प, अभिभावकों से भी की अपील
खानपुर। क्षेत्र के अनौनी स्थित दीक्षा इंटरनेशनल स्कूल में होली की छुट्टियों के पूर्व बच्चों को पर्व की उपयोगिता बताते हुए उन्हें जागरूक किया गया। प्रधानाचार्य रूना दास ने कहा कि होली में प्राकृतिक रंगों का उपयोग सदियों से किया जाता रहा है। प्राकृतिक रंगों का उपयोग न केवल हमें पर्यावरण से जोड़ता है बल्कि पारंपरिक प्रथाओं संग हमारे स्वास्थ्य की रक्षा करता है। इसके पश्चात बच्चों ने एक-दूसरे के संग अबीर गुलाल से जमकर होली खेली। प्रबंधक आशुतोष सिंह ने अभिभावकों से अपील किया कि बच्चों को होली के लिए सिंथेटिक या मिलावटी रंग दिलाने के बजाय नेचुरल व हर्बल रंग दिलाएं। कहा कि रंग खेलने से पूर्व शरीर में नारियल या सरसों के तेल लगाएं। इसके अलावा बच्चों से पानी या रंग वाले गुब्बारे न खेलने की अपील की।