जखनियां में यूबीआई के बड़े कर्जदारों के जल्द ही नीलाम होंगे मकान व जमीनें, चिपकाई जा रही नोटिस





जखनियां। कस्बा स्थित यूनियन बैंक की शाखा से लिए गए ऋण को न चुकाने की दशा में बैंक द्वारा चिह्नित किए गए बड़े कर्जदारों की अधिग्रहित की गई जमीनों या मकानों को बैंक नीलाम करने की प्रक्रिया पूरी कर नीलामी करने की तैयारी कर रहा है। शाखा प्रबंधक रंजीत कुमार ने बताया कि भुड़कुड़ा बाजार में जामवंती देवी का काफी पुराना खाता एनपीए हो गया है। जिसके तहत आवश्यक कार्यवाही पूरी करते हुए मकान की नीलामी करने के लिए उनके मकान पर नोटिस भी चस्पा कर दिया गया है। कहा कि जो भी बड़े बकाएदार कर्ज की रकम को नहीं अदा कर रहे हैं, उनकी भी अधिग्रहित की गई संपत्ति की नीलामी के लिए प्रशासन को आवश्यक दस्तावेज भेजे जा रहे हैं। कहा कि इस कार्यवाही से बचने के लिए कर्जदार कर्ज की रकम को जमा कर दें।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< फुलवारी खुर्द में घर में अकेले काम कर रही किशोरी की इन्वर्टर के करंट से मौत, चमड़ी की दुर्गंध से लोगों को हुई जानकारी
खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने सरसो व रिफाइंड तेल की फैक्ट्री पर की छापेमारी, कई ब्रांड की टिन में भरे जा रहे सैकड़ों लीटर तेल सीज, लिए गए नमूने >>