फुलवारी खुर्द में घर में अकेले काम कर रही किशोरी की इन्वर्टर के करंट से मौत, चमड़ी की दुर्गंध से लोगों को हुई जानकारी
सैदपुर। थानाक्षेत्र के फुलवारी खुर्द में घर का काम करने के दौरान इन्वर्टर के करंट की जद में आने से घर में अकेली मौजूद किशोरी की दर्दनाक मौत हो गई। काफी देर बाद चमड़ी जलने की दुर्गंध से लोगों ने परिजनों को बताया तो खेत से घर पहुंचे तो बेटी की स्थिति देख हड़कंप मच गया। उसे तत्काल सैदपुर सीएचसी लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिजन रोते बिलखते हुए उसके शव को लेकर घर चले गए। गांव निवासी रामदुलारे यूपी पुलिस के पीएसी से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। उनके 4 पुत्र व दो पुत्रियों में 17 साल की अंजली कुमारी सबसे छोटी थी। आज सुबह घर के सभी लोग खेत में काम करने गए थे। घर पर सिर्फ अंजली मौजूद थी। वो घर की सफाई कर रही थी। इस बीच उसका पैर कमरे में रखे इन्वर्टर के तार से छू गया और पैर में चप्पल न होने के चलते करंट की चपेट में आकर वहीं गिरकर तड़पने लगी। घर में किसी के मौजूद न होने के चलते तड़पने के बाद आखिरकार उसने दम तोड़ दिया। लेकिन पैरों में तार सटने के चलते चमड़ी जलने की दुर्गंध आने पर लोगों ने परिजनों को सूचना दी तो वो खेत से घर पहुंचे और अंदर गए तो हालत देख अवाक रह गए। बेटी को जमीन पर पड़ा देखकर फौरन उसे करंट से अलग करके लेकर सैदपुर सीएचसी आए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया।