सैदपुर नगर के बीचो-बीच 4 दिनों से मरकर सड़ रहा था बछड़ा, जिम्मेदारों की जगह समाजसेवी रमेश यादव ने जमीन में दफनाया





सैदपुर। पशुप्रेमी व युवा सामाजिक कार्यकर्ता संघ के अध्यक्ष रमेश यादव डब्लू ने एक वार्ड में सार्वजनिक स्थान पर कई दिनों से मृत पड़े बीमारियों को दावत दे रहे एक गोवंश को साथियों संग उठावाया और उसे जमीन में दफनाया। जिसके बाद मुहल्लेवासियों को भयानक सड़ांध से निजात मिल सकी। वार्ड 12 में बीमारी के चलते 4 दिनों पूर्व एक बछड़े की मौत हो गई थी। उसके मृत शरीर का किसी तरह का इंतजाम किसी भी जिम्मेदार द्वारा नहीं किया गया। जिसके चलते उसकी लाश सड़ने लगी और सार्वजनिक स्थान पर होने के चलते स्थानीय लोगों का सड़ांध से बुरा हाल था और संक्रामक बीमारियों का भी खतरा पैदा हो गया था। आखिरकार स्थानीय विकास सोनकर, जितेंद्र आदि ने समाजसेवी रमेश यादव को फोन कर जानकारी दी। जिसके बाद वो साथियों संग पहुंचे और उसकी लाश को जेसीबी से श्मशान घाट ले जाकर गड्ढा खोदकर दफनाया। तब जाकर लोगों से निजात मिल सकी। लोग रमेश की सराहना कर रहे हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< लंबे समय से फरार चल रहे एससीएसटी एक्ट के दो वांछित गिरफ्तार
हिंदी भाषा में भोजपुरी के महत्व विषय पर हुई गोष्ठी, भोजपुरी को बताया हृदय से निकली अभिव्यंजना >>