जखनियां में हुआ मुख्य सम्पूर्ण समाधान दिवस, मातृभूमि संगठन ने पत्रक देकर कहा - रोड नहीं तो करेंगे लोकसभा चुनाव का बहिष्कार
जखनियां। स्थानीय तहसील में मुख्य सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। अध्यक्षता करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य पहुंचे। जहां कुल 73 लोगों ने प्रार्थना पत्र दिए, जिसमें से मौके पर महज 5 का ही निस्तारण किया गया। इस दौरान सुबह से ही तहसील में शिकायतकर्ताओं की भीड़ रही। इस दौरान क्षेत्र की प्रमुख समस्या को लेकर मातृभूमि संगठन के अध्यक्ष आरिफ अंसारी के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में लोग तहसील में पहुंचे और पत्रक दिया। कहा कि क्षेत्र की खराब सड़कों की मरम्मत न होने पर संगठन द्वारा रोड न बनने तक मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने इससे संबंधित प्रार्थना पत्र दिया। वरिष्ठ सदस्य अश्वनी सिंह ने मनिहारी से फद्दूपुर तक की सड़क के जर्जर होने का जिक्र करते हुए कहा कि सड़क बेहद खराब है, इसमें बडे़-बडे़ गड्ढे हैं। उन पर चलना दूभर हो गया है। कहा कि मरम्मत के लिए अधिकारी हो या जनप्रतिनिधि सभी ने आश्वासन दिया, लेकिन मरम्मत नहीं हो सका। कहा कि क्षेत्रीय जनता ने सड़क नहीं बनने तक मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। कहा कि इसके लिए संगठन द्वारा घर-घर अभियान भी चलाया जाएगा। इस प्रमुख समस्या को गंभीरता से लेते हुए सीडीओ ने पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता एके सिंह से वार्ता की और सड़क की मरम्मत करवाने का आदेश दिया। वहीं मलिकपुरा गांव में दबंगों द्वारा चकरोड पर अतिक्रमण करने की शिकायत पर उपजिलाधिकारी ने राजस्व निरीक्षक को मौके पर जाकर निस्तारण करने का आदेश दिया। रामबन गांव के कैलाश, चन्द्रदेव, रामचंन्द्र, राजेश ने शिकायत की। कहा कि सैदपुर से मरदह तक जाने वाली सड़क निर्माण के लिए ठेकेदार द्वारा खेत में निर्धारित स्थान पर नापी करने की जगह मनमाने ढंग से खेतों में सड़क बनाने के लिए फसल कटवाया जा रहा है। इसके लिए दर्जनों किसानों ने सड़क निर्माण सही जगह न किए जाने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी कमलेश कुमार सिंह, तहसीलदार धु्रवेश सिंह, क्षेत्राधिकारी बलराम, नायब तहसीलदार विवेकानंद सिंह, रवि रंजन कुमार, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र सरोज आदि रहे।