सैदपुर : देश की सीमा पर तैनात सैनिकों की जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा, पीड़ित पिता ने दी आत्मदाह की चेतावनी
मौधा। सैदपुर क्षेत्र के रूद्रपुर ककरहीं गांव निवासी सैनिकों की जमीन पर दबंगों ने अवैध कब्जा कर लिया है। जिसके बाद सैनिकों के पिता ने एसडीएम से लगायत थाने में पत्रक देकर गुहार लगाई है और न्याय होने की स्थिति में कलेक्ट्रेट परिसर, कचहरी या पुलिस अधीक्षक आवास पर जाकर आत्मदाह करने की भी धमकी दी है। जिसके बाद हड़कंप मच गया है। गांव निवासी रामनारायण यादव ने बताया कि बीते दिनों वो पत्नी के साथ 10 दिनों के लिए कुंभ स्नान करने गए थे। जब 26 फरवरी को वो वापिस लौटे तो देखा कि उनके मकान व सहन पर पड़ोस के दबंगों ने अवैध कब्जा करके निर्माण कर लिया है। इसमें उनका सगा भाई भी शामिल है। कब्जा होने के चलते दंपति ने किसी तरह से कहीं रात बिताई और दूसरों के यहां जाकर गुहार लगाई लेकिन कुछ न हो सका। बताया कि मेरे तरफ से मकान में ताला बंद होने के चलते हम अंदर नहीं जा सकते, जबकि दबंगों द्वारा दूसरे कब्जे वाले हिस्से से अंदर जाकर निर्माण में पूरा बदलाव किया जा रहा है। इसी वजह से वो अपने मकान में न रहकर बड़ी बहू के मकान में रहने को विवश हैं। बताया कि दबंगों द्वारा मेरी जमीन को हड़पने के साथ ही विरोध करने पर मारपीट भी की गई और दबंगों ने हमे जान से मारने की धमकी दी, जिसका वीडियो भी है। रामनारायण ने बताया कि उनके दो पुत्र सेना में हैं और वो देश की सुरक्षा में जम्मू कश्मीर में सीमा पर तैनात हैं। आरोप लगाया कि पुलिस दबंगों पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। इस बाबत एसडीएम डॉ. पुष्पेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि शिकायती पत्र मिला है, प्रशासनिक जांच करवाई जाएगी। अगर कोई न्यायिक मामला नहीं हुआ तो जांच के बाद आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।