कंस वध व ब्रज की होली के साथ रंगमहल घाट पर चल रहे 9 दिवसीय रासलीला का हुआ समापन, उमड़ी भीड़
सैदपुर। नगर के रंगमहल घाट पर नवनिर्मित शिवमंदिर के उद्घाटन के तहत बीते कई दिनों से चल रही रासलीला कार्यक्रम का समापन किया गया। अंतिम दिन कंस वध और ब्रज की होली का मंचन किया गया। जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और लीला सहित होली का जमकर आनंद उठाया। कंस का वध होते ही पूरा क्षेत्र जय कन्हैया लाल की के नारों से गूंज उठा। इसके पश्चात रात में हवन व संतों का भंडारा किया गया। रविवार को आमजन के लिए महाभंडारे के आयोजन के साथ ही पूरा कार्यक्रम समाप्त हो जाएगा। इस मौके पर संत ज्ञान फलहारी महाराज, व्यास कैलाश, संत दुधारी, संत भोलानाथ, पुजारी कल्लू मिश्र, विजय मिश्र, अजय वर्मा, झारखंडे, रमेश यादव, विनय जायसवाल, गणेश गुप्ता, संतोष सोनकर, चन्दन सोनकर, हकीम, प्रेमचंद आदि रहे।