गाजीपुर में 1650 करोड़ की लागत के रेल कम रोड ब्रिज परियोजना का लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी, नई ट्रेन को भी दिखाएंगे हरी झंडी





गाजीपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी व बहुप्रतीक्षित योजनाओं में से एक 1650 करोड़ की लागत से गंगा नदी पर बने रेल सह सड़क परियोजना का लोकार्पण रविवार को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। ये लोकार्पण वो वर्चुअली करेंगे। इसके साथ ही वो गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन से दिलदारनगर तक के लिए एक ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म का निरीक्षण किया। कहा कि यह परियोजना गाजीपुर सहित पड़ोसी जिलों के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। इस मार्ग से दिल्ली और हावड़ा की दूरी कम होने के साथ ही समय की भी बचत होगी। साथ ही गाजीपुर के लोगों को रोजगार के नये अवसर प्राप्त होंगे। इस मौके पर धनेश्वर बिंद, शशिकान्त शर्मा, रासबिहारी राय आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मौधा : पोखरे में नहा रहे अधेड़ का पैर फिसला, डूबने के चलते मौत के बाद मचा कोहराम
कंस वध व ब्रज की होली के साथ रंगमहल घाट पर चल रहे 9 दिवसीय रासलीला का हुआ समापन, उमड़ी भीड़ >>