19 को खानपुर आएंगे शंकराचार्य, कृष्ण की लीलाओं के साथ शुरू हुआ मुक्ति महोत्सव





खानपुर। क्षेत्र के बभनौली स्थित बिछुड़न नाथ महादेव मंदिर परिसर में मुक्ति कुटीर पर बुधवार को 8 दिवसीय मुक्ति महोत्सव का शुभारम्भ ब्रह्मचारी सुबुद्धानन्द महाराज के हाथों किया गया। कार्यक्रम की संचालिका हिंगलाज सेना की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री नीलमणि शास्त्री ने बताया कि मुक्ति महोत्सव में लगाये गए चिकित्सा शिविर में प्रतिदिन देश के ख्यातिप्राप्त डॉक्टरों द्वारा आयुष पद्धति से लोगों का निःशुल्क इलाज किया जाएगा। चिकित्सा शिविर का उद्घाटन सुबुद्धानन्द महाराज ने फीता काटकर किया। इसके पश्चात मंच पर दीप प्रज्ज्वलित कर मानस सत्संग और राधाकृष्ण रासलीला कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रवचन करते हुए कहा कि होलिका के पावन पर्व पर इस पुनीत मुक्ति कुटीर धाम में मुक्ति महोत्सव मानव जीवन के कल्याण व उसे पाप, दोष, कलंक, रोग मुक्ति के लिए किया जा रहा है। सनातन धर्म सिर्फ पूजा पाठ और मंदिरों तक सीमित न रहकर हमारे तन-मन और रहन-सहन को भी प्रभावित करता है। बताया कि रासलीला आश्रम वृंदावन के 22 कलाकारों द्वारा प्रतिदिन शाम को छह बजे से 9 बजे तक राधा कृष्ण लीला का भव्य मंचन किया जाएगा। बताया कि श्रीराम जन्मभूमि विवाद में एक प्रमुख पक्षकार अखिल भारतीय राम जन्मभूमि पुनरोद्धार समिति भी है। जिसके अध्यक्ष द्वारिका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती हैं। ऐसे में समिति की तरफ से उपाध्यक्ष अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती महाराज के कार्यक्रम में शामिल होने के कारण वो उद्घाटन के लिए नहीं आ पाए। बताया कि तय तिथि 19 मार्च को मुक्ति कुटीर में शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती आएंगे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दर्जनों चोरियों के बाद आखिर पुलिस ने खोला खाता, चोरी का सामान बेचते कबाड़ियों समेत 4 चोर गिरफ्तार
स्वस्थ शरीर के परिचायक हैं सूक्ष्म पोषक तत्व, शिविर में किया गया जागरूक >>