दर्जनों चोरियों के बाद आखिर पुलिस ने खोला खाता, चोरी का सामान बेचते कबाड़ियों समेत 4 चोर गिरफ्तार





खानपुर। थानाक्षेत्र के खानपुर में मंगलवार की भोर में पुलिस ने चोरी का सामान बेचते हुए 4 चोरों समेत 2 कबाड़ियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से काफी मात्रा में चोरी के सामान मिले। जिसके बाद अगले दिन सभी को जेल भेज दिया गया। मंगलवार की भोर करीब 3 बजे खानपुर एसओ जितेंद्र दुबे क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि खानपुर में नहर के पास स्थित पारस कबाड़ी के यहां कुछ चोर चोरी का सामान बेच रहे हैं। जिसके बाद मौके पर पहुंचे एसओ ने 4 चोरों को धर दबोचा। उनके पास से पूर्व में कई स्थानों से की गई चोरियों में उड़ाए गए काफी माल बरामद हुए। उनके पास से करीब 40 फीट लोहे की पाइप, दो पुल्ली, 15 फीट लोहे की साफ्टिंग और कुछ मोनोब्लाक बरामद हुआ। इस दौरान पुलिस ने वहां से बेलहरी निवासी चोर मिक्की राम पुत्र पप्पू समेत 4 चोरों व सामान खरीदने वाले दो कबाड़ियों को भी गिरफ्तार किया। पूछताछ में मिक्की ने बताया कि उन्होंने बेलहरी निवासी बृजेश सिंह के यहां से पंपिंग सेट का सामान चोरी किया था। गांव से 300 मीटर दूर खेत में रखवाली करने वाले लल्लू राम ने थाने में तहरीर दी थी। इस बाबत एसओ जितेंद्र दुबे ने बताया कि चोरों से अभी पूछताछ की जा रही है। बताया कि बीते दिनों हुई चोरियों के पर्दाफाश करने के लिए क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बताया कि आचार संहिता के अनुपालन में वाहनों से काली फिल्म उतारने के साथ ही मुंह पर गमछा बांधकर गाड़ी चलाने वालों की भी सघन तलाशी ली जा रही है। बताया कि दो दिनों के अंदर खानपुर के अलावा अनौनी, बहेरी से 6 लोगों को पकड़ा गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< आचार संहिता के बाद अब जन जन तक ईवीएम की जानकारी पहुंचा रहा आयोग
19 को खानपुर आएंगे शंकराचार्य, कृष्ण की लीलाओं के साथ शुरू हुआ मुक्ति महोत्सव >>