राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत परीक्षा में सादात के 104 में से 9 बच्चे जिला प्रतियोगिता के लिए चयनित
भीमापार। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत ब्लाक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन सादात के ब्लाक संसाधन केन्द्र पर किया गया। बीईओ मनीष कुमार पान्डेय के नेतृत्व में आयोजित इस परीक्षा में ब्लाक के सभी न्याय पंचायतों से कक्षा 6 से 8 तक के कुल 104 बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में विज्ञान व गणित विषय के प्रति रुचि बढ़ाना, तर्क और निर्णय लेने की क्षमता का विकास करना है। इस दौरान प्रतियोगिता में टॉप 9 बच्चों का चयन किया गया। जिसमें कक्षा 8 में प्रथम स्थान पर इब्राहिमपुर उच्च प्राथमिक स्कूल के शिवराज यादव, दूसरे स्थान पर अंकित प्रजापति व तीसरे स्थान पर माहपुर उच्च प्राथमिक स्कूल के प्रिंस चौहान रहे। वहीं कक्षा 7 में माहपुर उप्रावि की आंचल कुमारी प्रथम, पलिवार उप्रावि के आदित्य यादव दूसरे व वहीं के गोविंद कुशवाहा तीसरे स्थान पर रहे। कक्षा 6 में पलिवार उप्रावि की अंकिता पुरी प्रथम, इब्राहिमपुर के आयुष यादव दूसरे व पलिवार के शिवा चौहान तीसरे स्थान पर रहे। उक्त सभी सफल बच्चे अब जनपद स्तर पर आयोजित होने वाली विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभाग करेंगे। इस मौके पर एआरपी राजेश यादव, एआरपी वकील अहमद, प्रधानाध्यापक सन्तोष कुमार सिंह, विन्ध्याचल मौर्य, रामअवध सिंह यादव, गंगासागर आदि रहे।