रंगमहल घाट पर बने मंदिर में हुई शिव परिवार, राम दरबार व शनिदेव की प्राण प्रतिष्ठा, पूरे नगर में कराया गया भ्रमण
सैदपुर। नगर के रंगमहल घाट पर बने नए मंदिर में बीते एक सप्ताह से चल रहे धार्मिक कार्यक्रमों के क्रम में बुधवार को श्रीराम दरबार, शिव परिवार व शनिदेव की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा कराई गई। इसके पूर्व प्रतिमाओं को पूरे नगर में भ्रमण भी कराया गया। मंदिर में प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूर्व में सैकड़ों महिलाएं व पुरूषों ने कलश यात्रा निकाली थी। तभी से आयोजन स्थल पर हर रोज विभिन्न धार्मिक आयोजन किए जा रहे थे, साथ ही वृंदावन से आए कलाकारों द्वारा रासलीला का भी आयोजन किया जा रहा था। बुधवार को सैकड़ों लोगों ने जुलूस निकाला और मंदिर में स्थापित की जाने वाली सभी प्रतिमाओं को नगर भ्रमण कराया गया। इस दौरान शिव परिवार में शिव, पार्वती, गणेश, कार्तिकेय, नंदी, राम दरबार में श्रीराम, सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न व हनुमान जी, शिवलिंग व शनिदेव की प्रतिमाओं को प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व नगर की रक्षा करने के लिए पूरे नगर में भ्रमण कराया गया। जिसमें ढोल बाजे के साथ सैकड़ों लोग साथ चल रहे थे। रंगमहल घाट से भ्रमण शुरू करके नई सड़क से राजमार्ग, रेलवे क्रासिंग, मुख्य बाजार से पश्चिम बाजार होते हुए पुनः मंदिर परिसर में समाप्त किया गया। इस दौरान जहां घंटों तक वैदिक मंत्रोच्चार के बीच रीति रिवाजों से सभी प्रतिमाओं की भव्य प्राण प्रतिष्ठा की गई। रमेश यादव डब्लू ने बताया कि सभी प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा के बाद दर्शन के लिए लोग उमड़ रहे हैं। बताया कि बीते कई दिनों से वैदिक कार्य कर रहे सभी पुजारी व काशी विश्वनाथ मंदिर से आए पुजारी आदि लोगों का 7 मार्च को सम्मान समारोह होगा। 8 मार्च को रूद्राभिषेक, 9 मार्च को संत भंडारा और 10 मार्च को महाभंडारा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें दूर दराज से लोग जुटेंगे। इस मौके पर आलोक बरनवाल, नागेश्वर बरनवाल, दीपक जायसवाल, गणेश गुप्ता, मुन्ना यादव, झारखंडे विश्वकर्मा, रमेश यादव डब्लू, संतोष सोनकर, अजय वर्मा, पुजारी कल्लू, पुजारी विजय आदि रहे।