लोकसभा चुनाव व हिंदू-मुस्लिम पर्वों के लिए अर्धसैनिक बल के साथ पुलिस ने सादात में किया फ्लैगमार्च





सादात। आगामी लोकसभा चुनाव और हिन्दू मुस्लिम धर्म के प्रमुख पर्वों को देखते हुए सादात पुलिस और सीआईएसएफ के जवानों ने मंगलवार की शाम नगर में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान सीआईएसएफ के 571 कंपनी के कमांडर डीके पांडेय तथा मखदुमपुर चौकी इंचार्ज रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस और दो सेक्शन सीआईएसएफ जवानों ने गश्त करते हुए लोगों को निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने का भरोसा दिलाया। स्थानीय थाने से रेलवे स्टेशन, पूर्वी तिराहा, मुख्य बाजार होते हुए रघुवंश चौराहा तक फ्लैग मार्च करते हुए कंपनी कमांडर डीके पांडेय एवं एसआई रविन्द्र कुमार ने लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाने की अपील की। लोगों को भरोसा दिलाया कि आगामी लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरह से संपन्न होंगे। किसी तरह का किसी भी वोटर को भय नहीं रहेगा। वहीं एक साथ काफी संख्या में फोर्स को देखकर लोगों में भय उत्पन्न हुआ, लेकिन जब उन्हें इसके बारे में जानकारी दी गई तो लोगों ने खुद को सुरक्षित महसूस किया। जनता ने भी फोर्स को शांति व्यवस्था बनाये रखने का भरोसा दिलाया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< महाशिवरात्रि पर भुजहुआं के शिव मंदिर में लगेगा भव्य मेला, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए समाजसेवी रामपुकार सिंह ने गाजीपुर व आजमगढ़ में लगाई निःशुल्क बसें
केपी सिंह ने संभाला नंदगंज का कार्यभार, सोशल मीडिया पर पोस्ट करने को लेकर दी चेतावनी >>